...जिनके खुद के खाते खराब हैं, वो मेरा हिसाब लिए फिरते हैं : खट्टर
दिनेश भारद्वाज/टि्रन्यू
चंडीगढ़, 9 अगस्त
माइनिंग माफिया द्वारा तावड़ू के डीएसपी की हत्या करने तथा राज्य में अवैध माइनिंग के मुद्दे पर मंगलवार को विधानसभा में काफी गरमी देखने को मिली। सीएम मनोहर लाल खट्टर तथा विपक्ष के नेता व पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा में काफी तल्खी नज़र आई। इस दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे पर शायराना हमले भी किए। सीएम जहां, माइनिंग से मिले राजस्व के आंकड़ों के साथ पूर्व की सरकार को कोसते नज़र आए। वहीं हुड्डा ने कहा, हमारे समय तो सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के चलते खनन बैन था, इसलिए राजस्व मिलना ही नहीं था। सीएम मनोहर लाल ने हुड्डा की ओर इशारा करते हुए शे’र पढ़ा – ‘लहजे में कसक और चेहरे पर नकाब लिए फिरते हैं। जिनके खुद के खाते खराब हैं, वो मेरा हिसाब लिए फिरते हैं।’ पूर्व सीएम ने हाथों-हाथ जवाब देते हुए कहा, ‘जुबां तो खोल, नज़र तो मिला, जवाब तो दे। मैं कितनी बार लुटा हूं, मुझे हिसाब तो दे।’
विवाद माइनिंग और डीएसपी सुरेंद्र सिंह के मर्डर से जुड़े ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान हुआ। विपक्ष के कई विधायकों ने यह प्रस्ताव दिया हुआ था। खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने जब मौजूदा सरकार के आठ वर्षों में खनन से हुई आय और अवैध खनन को लेकर की गई कार्रवाई का आंकड़ा सदन में रखा और इसकी तुलना हुड्डा सरकार से की तो कांग्रेसी इस पर भड़क गए। हुड्डा ने दो-टूक कहा, हमारे समय तो माइनिंग पूरी तरह से बंद थी।
विवाद बढ़ता देख सीएम ने कहा, जब आरोप-प्रत्यारोप होगा तो पूर्व की सरकारों के साथ तुलना भी होगी। सीएम ने कहा, हमारे राज में राजस्व बढ़ा है। इस पर हुड्डा ने कहा, अगर राजस्व बढ़ा है तो फिर इतना कर्ज क्यों लिया जा रहा है। दोनों नेताओं के बीच शायराना अंदाज में भी हमले होते रहे। फिर सीएम ने एक ओर शे’र छोड़ते हुए कहा, ‘महफिल में जो हमें दाद देने से कतराते हैं, सुना है तन्हाई में हमारी शायरी गुनगुनाते हैं।’ जवाब में पूर्व सीएम बोले,’सुना तो मैंने भी है कि हमारी भी शायरी गुनगुनाते हैं।’ इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने सरकार को घेरते हुए कहा, डीएसपी का मर्डर हो गया। नूंह में माइनिंग बंद है, लेकिन सरकार आज तक भी यह पता नहीं लगा पाई कि जिस डम्पर से डीएसपी को कुचला गया, वह किस क्रशर के लिए काम कर रहा था। चार वर्षों में यह 22वीं घटना है। इससे पहले दो बार एसडीएम को भी खनन रोकने पर कुचलने का प्रयास हो चुका है।
रोहतक के विधायक बीबी बतरा ने कहा कि इस पूरे खेल में कौन कितना पैसा खाता है, पुलिस और खनन विभाग के पास कितना जाता है, इसका पूरा रिकार्ड पर्ची में होता है। अगर कोई शिकायत करे भी तो उसके साथ समझौता हो जाता है। विवाद बढ़ता देख स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने निर्देश दिए कि अवैध खनन में जो गाड़ी पकड़ी जाती हैं, उन्हें जब्त किया जाए।
इस बीच, डॉ. रघुबीर सिंह कादियान व बीबी बतरा ने गृह मंत्री विज को निशाने पर लिया और कहा कि डीएसपी मर्डर और अवैध माइनिंग की न्यायिक जांच में कुछ भी नहीं हुआ। इस पर विज ने कहा, इस पूरे मामले की न्यायिक जांच होगी। उधर, खनन एवं भूविज्ञान मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि अवैध खनन रोकने के लिए संबंधित डीसी की अध्यक्षता में टॉस्क फोर्स गठित की गई हैं।