For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आजादी को महत्व देने वालों को विपक्षी दलों के एकजुटता के प्रयास का स्वागत करना चाहिए : चिदंबरम

08:45 PM Aug 21, 2021 IST
आजादी को महत्व देने वालों को विपक्षी दलों के एकजुटता के प्रयास का स्वागत करना चाहिए   चिदंबरम
Advertisement

नयी दिल्ली, 21 अगस्त (एजेंसी)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने शनिवार को कहा कि किसी भी दूसरे अधिकार के मुकाबले आजादी को ज्यादा महत्व देने वाले लोगों को 19 विपक्षी दलों की ओर से एकजुटता का संकल्प किये जाने का स्वागत करना चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया, ‘भक्त और ट्रोलर विपक्षी एकजुटता का मजाक बनाएंगे, लेकिन उन्हें मार्टिन निमोलर (जर्मन कवि) के मशहूर शब्दों को याद रखना चाहिए। द्वेषी लोग हर प्रयास का उपहास बनाएंगे, लेकिन एक दिन उन्हें भी अहसास होगा कि हम जिन लोगों की आजादी के लिए लड़ रहे थे, उनमें वो भी शामिल थे।’

Advertisement

चिदंबरम ने कहा कि किसी भी दूसरे अधिकार के मुकाबले आजादी को महत्व देने वाले लोगों को 19 विपक्षी दलों की ओर से एकजुटता का संकल्प किये जाने का स्वागत करना चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की पहल पर देश के 19 विपक्षी दलों के नेताओं ने शुक्रवार को बैठक की और 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ‘मजबूरियों’ और मतभेदों को भुलाकर भाजपा के खिलाफ एकजुट होने पर सहमति जताई। साथ ही, कथित पेगासस जासूसी मामला, किसान आंदोलन और कई अन्य मुद्दों को लेकर सरकार को पुरजोर ढंग से घेरने का संकल्प लिया।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement