ऑपरेशन सिंदूर पर संदेह करने वालों को पाक भेजें : जाखड़
07:21 AM Jun 05, 2025 IST
Advertisement
लुधियाना, 4 जून (निस)
पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने आज सुझाव दिया कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सवाल उठाने वालों को पाकिस्तान भेजकर खुद ही इसकी पुष्टि कर लेनी चाहिए। लुधियाना पश्चिम उपचुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार जीवन गुप्ता के प्रचार के दौरान आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए जाखड़ ने कहा कि जिस तरह सभी दलों के प्रतिनिधिमंडल विभिन्न देशों में भेजे गए हैं, उसी तर्ज पर ऐसे नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल भी पाकिस्तान भेजा जाना चाहिए जिन्हें आप्रेशन की सफलता पर संदेह है। पंजाब भाजपा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री भगवंत मान की सिंदूर वाली टिप्पणी पर आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की चुप्पी पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को इस बयान की निंदा करनी चाहिए और मान से इस बारे में माफी मांगने को कहना चाहिए।
Advertisement
Advertisement