For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

कांग्रेस में हुड्डा को हराने वाले दे रहे भाजपा का साथ : रणजीत चौटाला

07:44 AM May 16, 2024 IST
कांग्रेस में हुड्डा को हराने वाले दे रहे भाजपा का साथ   रणजीत चौटाला
उचाना में ग्रामीणों को संबोधित करते रणजीत चौटाला। -निस
Advertisement

उचाना, 15 मई (निस)
हिसार लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह चौटाला ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस में जो भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ हैं, वह सभी इस चुनाव में मेरी मदद कर रहे है। वह बीरेंद्र सिंह के समर्थक हों या फिर कुमारी सैलजा के समर्थक हो सभी मेरे साथ लगे हुए हैं। वह खापड़ गांव में जनसंपर्क अभियान के तहत पहुंचे थे। रणजीत चौटाला ने कहा कि जितनी टीमें भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ हैं, सभी हुड्डा को हराने में लगी हैं। कुमारी सैलजा, किरण चौधरी भी हरा रही हैं। बीरेंद्र सिंह भी हरा रहे हैं। सारे उसके खिलाफ हैं। सभी हमारे साथ लगे हुए हैं। सोनिया गांधी इसलिए फेल हुई क्योंकि वे राहुल को पीएम बना चाह रही थीं। शरद पवार, प्रवण मुखर्जी, ममता बनर्जी बाहर कर दिए पर वह (राहुल गांधी) पीएम बना नहीं, लेकिन कांग्रेस खत्म हो गई। भूपेंद्र हुड्डा भी यही कर रहे हैं। सभी को बाहर करके दीपेंद्र हुड्डा को आगे लाना चाहते है। दीपेंद्र हुड्डा कहीं है नहीं, मामला जीरो हो गया, कांग्रेस खत्म हो गई। एक परिवार के तीन उम्मीदवार अलग-अलग एक सीट से चुनाव लड़ने पर रणजीत चौटाला ने कहा कि चौ. देवीलाल कहते थे जब मेरा (रणजीत) और ओमप्रकाश चौटाला का मामला चलता था।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×