For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मुझे बाहरी बताने वाले मंडी में घर बनाकर करें सेवा : कंगना रणौत

07:16 AM Apr 03, 2024 IST
मुझे बाहरी बताने वाले मंडी में घर बनाकर करें सेवा   कंगना रणौत
द्रंग के शिवाबदार माता के मंदिर में माथा टेकतीं भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत।-निस
Advertisement

मंडी, 2 अप्रैल (निस)
मंडी संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी कंगना रणौत ने द्रंग के शिवाबदार और बल्ह के नेरचौक में कहा कि वह सेवा भाव लेकर राजनीति में आयी हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जो नेता उसे बाहरी बता रहे हैं, वो खुद मंडी में आकर घर बनाकर सेवा क्यों नहीं करते। उनके नेता क्यों अपने घर के बजाय वायनाड से चुनाव लड़ने जाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को सम्मान देकर 33 प्रतिशत आरक्षण मातृ शक्ति वंदन बिल पास करवाया, उसी का परिणाम है कि आज गांव से संबंध रखने कंगना रणौत जैसी आपकी बेटी को भाजपा का ये मंच मिला है। कंगना रनौत ने कहा है कि मंडी में उनका कार्यालय होगा और एक सरकारी कर्मचारी और सेवक की तरह वह मंडी के लोगों की सेवा करेंगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं की मंडी की बेटियों के प्रति किस प्रकार की सोच है, उसका जीता जागता सबूत उन्होंने दे दिया है। कांग्रेस ने देश का कबाड़ा करके रख दिया था लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस देश की बागडोर संभालने के बाद आज इसे विकास के पथ पर अग्रणी बनाया है। कंगना रनौत ने द्रंग पहुंचने पर यहां अपनी कई पीढ़ियों पहले की रिश्तेदारी भी निकाल ली और कहा कि उनकी रगों में भी द्रंग का खून बह रहा है। कंगना ने बताया कि उनके जो पड़नाना थे उनकी दादी द्रंग से थी। इस लिहाज से द्रंग के साथ उनकी रिश्तेदारी है और उनकी रगों में भी इसी द्रंग का खून बह रहा है।
इससे पहले कंगना का शिवाबदार पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। कंगना ने यहां स्थित माता घटासनी के मंदिर में माथा टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर उनके साथ द्रंग के विधायक पूर्ण चंद ठाकुर, पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज, पूर्व मंत्री एवं मंडी संसदीय सीट के प्रभारी गोविंद ठाकुर, पूर्व प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर और भाजपा नेता ज्योति कपूर सहित अन्य भाजपा नेता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे। वहीं बल्ह में उनके साथ पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर, विधायक एवम मंडी संसदीय क्षेत्र के संयोजक इंद्र सिंह गांधी, जिलाध्यक्ष निहाल चंद शर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा, जिला परिषद सदस्य प्रियंता शर्मा भी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement