मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

कांग्रेस टिकट चाहने वालों को करनी होगी जेब ढीली

07:19 AM Jul 03, 2024 IST
Advertisement

चंडीगढ़, 2 जुलाई (ट्रिन्यू)
विधानसभा चुनावों में कांग्रेस टिकट के चाहवान नेताओं को अब अपनी जेब ढीली करनी होगी। टिकट के लिए आवेदन करने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने फीस लगा दी है। अब उन्हीं नेताओं के नामों पर पार्टी मंथन करेगी, जो फीस के साथ आवेदन करेंगे। पार्टी ने तय किया है कि सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन के साथ 20 हजार रुपये की फीस पार्टी कार्यालय में जमा करवानी होगी। इसी तरह से अनुसूचित जाति के नेताओं के लिए आवेदन फीस 5 हजार रुपये तय की है। अनुसूचित जाति के नेता रिजर्व सीटों के लिए सामान्य सीटों पर भी इसी फीस के साथ आवेदन कर सकेंगे।
इसी तरह से महिलाओं के लिए भी दोनों तरह की सीटों पर आवेदन के लिए पांच हजार रुपये ही फीस तय की है। इतना ही नहीं, अगर कोई नेता एक से अधिक हलके की टिकट के लिए आवेदन करता है तो उसे सभी जगह के लिए निर्धारित फीस अलग-अलग जमा करवानी होगी। पार्टी ने स्पष्ट किया है कि आवेदन शुल्क नकद जमा नहीं होगा। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नाम डिमांड ड्राफ्ट बनाकर देना होगा। कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए 31 जुलाई तक आवेदन करने को कहा है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement