For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

देशद्रोह के आरोपियों को एडहॉक कमेटी से करें बाहर : सुखसागर सिंह

10:32 AM Sep 01, 2024 IST
देशद्रोह के आरोपियों को एडहॉक कमेटी से करें बाहर   सुखसागर सिंह

हिसार, 31 अगस्त (हप्र)
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एचएसजीएमसी) के पूर्व सदस्य जत्थेदार सरदार सुखसागर सिंह ने कहा कि हाल ही में एचएसजीएमसी एडहॉक कमेटी में शामिल किए 41 सदस्यों में से तीन सदस्य ऐसे हैं, जिन पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज है और अदालत द्वारा उनके खिलाफ वारंट जारी किए गए हैं। इन मेंबर्स में गुरमीत सिंह त्रिलोकेवाला, प्रकाश सिंह साबुवाला व जगसीर सिंह मांगेयान के नाम शामिल हैं। सुखसागर ने बताया कि उन्होंने इस बारे में एडहॉक कमेटी के प्रधान भूपेंद्र सिंह असंध को भी अवगत करवा दिया था, लेकिन कोई संज्ञान नहीं लिया गया। सुखसागर ने बताया कि एडहॉक कमेटी में मेंबर बनाए जाने से पूर्व हर सदस्य की पुलिस जांच होती है, जिसमें उक्त तीनों पर मुकदमा दर्ज होने का स्पष्ट रूप से पता चल गया होगा, उसके बाद भी सरकार ने इन लोगों को एडहॉक कमेटी में शामिल किया। देशद्रोह जैसा मुकदमा दर्ज होने के बाद भी इन्हें एडहॉक कमेटी में शामिल किया जाना सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करता है। उन्होंने बताया कि उक्त तीनों के खिलाफ थाना ऐलनाबाद थाना में एफआईआर दर्ज है। खुद एएसआई अनिल कुमार ने इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।
गुरमीत सिंह त्रिलोकवाल, प्रकाश सिंह व जगसीर सिंह पर आरोप है कि उन्होंने लघु सचिवालय गेट के सामने दरी बिछाकर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई और गुरमीत सिंह त्रिलोकेवाल ने खालिस्तान जिंदाबाद व खालिस्तान लेकर रहेंगे के नारे लगाए गए जिसकी वीडियो फुटेज भी एएसआई के पास है और इसके साथ ही उन्होंने सरकारी कार्य में भी बाधा पहुंचाई।

Advertisement

Advertisement
Advertisement