For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

एमडीयू में इस बार होंगे ऑनलाइन एडमिशन, प्रॉस्पेक्ट्स जारी

07:29 AM Jul 14, 2023 IST
एमडीयू में इस बार होंगे ऑनलाइन एडमिशन  प्रॉस्पेक्ट्स जारी
Advertisement

रोहतक, 13 जुलाई (हप्र)
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में सत्र 2023-2024 में प्रथम बार हास्टल में ऑनलाइन एडमिशन होंगे। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने बृहस्पतिवार को कुलपति कार्यालय के कॉन्फ्रेंस कक्ष में एमडीयू के बॉयज एवं गर्ल्स हॉस्टल का प्रॉस्पेक्ट्स (प्रवेश विवरणिका) जारी किया।
कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय में हॉस्टल एडमिशन ऑनलाइन होने का सीधा फायदा विद्यार्थियों को होगा। एमडीयू के हॉस्टल की सुविधा प्राप्त करने के लिए छात्र एवं छात्राएं कहीं से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। एमडीयू की कार्यप्रणाली को सुगम एवं पारदर्शी बनाने के लिए विवि प्रशासन हर संभव प्रयास कर कर रहा है और इस दिशा में यह अहम कदम है।
कुलपति ने प्रॉस्पेक्ट्स कमेटी के अध्यक्ष प्रो. ए.एस. मान, कमेटी सदस्यों, चीफ वार्डन बॉयज एंड गर्ल्स को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. सुरेन्द्र कुमार, कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन, काॅलेज डेवलपमेंट काउंसिल प्रो. ए.एस. मान, डीन, स्टूडेंट वेल्फेयर प्रो. रणदीप राणा, प्रोफेसर इंचार्ज यूसीसी प्रो. प्रदीप अहलावत, निदेशक सीडीओई प्रो. नसीब सिंह गिल, चीफ वार्डन कन्या छात्रावास प्रो. सपना गर्ग, चीफ वार्डन बॉयज प्रो. सत्यवान बरोदा, एडिशनल चीफ वार्डन बॉयज प्रो. दलीप सिंह, डा. अनिल ओहलाण, पीआरओ पंकज नैन, अधीक्षक खैराती लाल एवं मोहन लाल उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×