For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

खट्टर और उनके ‘मैच फिक्स साथी’ को इस बार धूल चटा देगी जनता

08:43 AM May 17, 2024 IST
खट्टर और उनके ‘मैच फिक्स साथी’ को इस बार धूल चटा देगी जनता
करनाल में बृहस्पतिवार को रोड शो के दौरान मराठा वीरेंद्र वर्मा के नेतृत्व में निकलता वाहनों का काफिला। -हप्र
Advertisement

करनाल, 16 मई (हप्र)
करनाल संसदीय क्षेत्र से एनसीपी, इनेलो के साझा उम्मीदवार मराठा वीरेन्द्र वर्मा ने बृहस्पतिवार को रोड-शो कर शक्ति प्रदर्शन किया। रोड शो में गाड़ियों के हुजूम, ढोल नगाड़ों व डीजे के शोर के साथ मराठा वीरेन्द्र वर्मा ने अपने निवास झिंझाडी से जनयात्रा शुरू की। यात्रा अग्रसेन चौक से अम्बेडकर चौक से माल रोड होते हुए काछवा तक गयी। इसके बाद करनाल के बाद हलका नीलोखेड़ी में प्रवेशकर बहलोलपुर व बालू से होकर मंजूरा में असंध में प्रवेश किया। कुछपूरा से औगद, गोंदर, डाचर व जलमाना होकर असंध कस्बा में पहुंचे रास्ते मेंं हर जगह उमड़ी भीड़ ने इस यात्रा का अभिवादन किया। असंध से सालवन–बल्ला-मुनक होते हुए हलका घरौंडा में प्रवेश किया गगसीना, स्टौडी, घरौंडा, बसताडा, कुटेल नगला चौक, मोदीपुर, नलीखुर्द, महमदपुर से होते हुए कुंजपुरा से हल्का इंद्री में जनयात्रा ने उत्साह के साथ प्रवेश किया। कुंजपुरा से नेवल बड़ागांव घीड़ बयाना होते हुए इंद्री पहुंचे। इन्द्री से भादसो बैडसाल होकर रायपुर में फिर नीलोखेड़ी हलके में प्रवेश किया। रायपुर से नीलोखेड़ी – तरावड़ी, कुड़क, सुल्तानपुर भैणी होते हुए वापसी झंझाड़ी में यात्रा को  समापन हुआ।
यात्रा को मिले अभूतपूर्व समर्थन से उत्साहित एनसीपी प्रत्याशी मराठा वीरेन्द्र वर्मा ने कहा कि जनता में भारी जोश है और विपक्षी उम्मीदवार खट्टर और उनके ‘मैच फिक्स साथी’ को जनता धूल चटा देगी। उन्होंने कहा कि जनता ने लोकल वर्सेस बाहरी मुद्दे को अपनी इज्जत का सवाल बना लिया है। उन्होंने कहा कि इस बार करनाल के लोग चुनाव चिन्ह ‘तुरहा बजाता आदमी’ के सामने का बटन दबाकर अपने लोकल प्रत्याशी को जिताएंगे। यात्रा में रामकुमार कश्यप प्रदेश महासचिव एनसीपी, रिशीपाल पांचाल प्रदेश महासचिव एनसीपी, कृष्ण मराठा प्रदेश महासचिव यशवीर राणा, हेमराज जागलान, धर्मबीर पाढा, रामकुमार ऐबला, मेहर सिंह जुंडला, रघुबीर सिंह कल्याण, बलवान बाल्मीकि, कृष्ण कुटेल, राजेश काम्बोज, रामकुमार वर्मा और अशोक शर्मा मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×