For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

इस बार बदलाव के मूड में असंध की जनता: योगेन्द्र राणा

10:24 AM Sep 14, 2024 IST
इस बार बदलाव के मूड में असंध की जनता  योगेन्द्र राणा
करनाल में शुक्रवार को जनसंपर्क के दौरान लोगों को संबोधित करते भाजपा प्रत्याशी योगेंद्र राणा। -हप्र
Advertisement

करनाल, 13 सितंबर (हप्र)
असंध से भाजपा प्रत्याशी योगेन्द्र राणा ने शुक्रवार को अपना जनसंपर्क अभियान ग्राम कौल खेड़ा एवं गांव पोपडा से शुरू किया, जहां ग्रामीणों ने योगेन्द्र राणा को अपना समर्थन दिया और उन्हें भारी मतों से जितवाकर विधानसभा भेजना का आश्वासन दिया। राणा ने जीत के लिए बडे बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त किया। योगेन्द्र राणा ने कहा कि अपने जनसम्पर्क अभियान में खूब जनसमर्थन मिल रहा है, जिससे साफ है कि असंध में कमल का फूल अवश्य खिलेगा। गांव जोलीखेड़ा में आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि असंध इस बार बदलाव के लिए पूरी तरह से तैयार है और यह बदलाव आप सब के आशीर्वाद से ही हो सकता है। कार्यक्रम में जोली खेडा गांव के सरपंच प्रदीप, बूथ अध्यक्ष सुरेश धीमान, एससी मोर्चा मंडल अध्यक्ष बलबीर पोपडा, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता बलजीत सिंह टूर्ण, असंध मंडल अध्यक्ष राम अवतार जिंदल भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement