मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

भिवानी में इस बार अद्भुत होगा रुद्राभिषेक : आचार्य गौरव दीक्षित

09:28 AM Jun 27, 2024 IST
भिवानी में बुधवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करते आचार्य गौरव दीक्षित और समाजसेवी डॉ. पवन बुवानी वाला व अन्य। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 26 जून (हप्र)
रोहतक गेट स्थित राजपूत धर्मशाला में 25 जुलाई से 2 अगस्त को द्वितीय सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण, शिव महापुराण, रुद्राक्ष वितरण एवं नि:शुल्क कालसर्प दोष निवारण, रुद्र महायज्ञ एवं संगीतमय शिव महापुराण कथा महोत्सव का आयोजन किया जाएग। इसमें विशेष सानिध्य जोगीवाला शिव मंदिर के महंत वेदनाथ महाराज और हनुमान जोहड़ी मंदिर के महंत बाल योगी चरण दास महाराज का रहेगा।
संगीतमय शिव महापुराण कथा के कथावाचक वृंदावन से पहुंचे आचार्य गौरव दीक्षित रहेंगे। इस अद्भुत कार्यक्रम के संयोजक प्रसिद्ध उद्योगपति समाजसेवी डॉ. पवन बुवानी वाला और सह संयोजक वर्धमान ज्वेलर्स के डायरेक्टर सचिन जैन व समाजसेवी नरेश गर्ग बापोडिया व उमेश कुमार रहेंगे। बुधवार को पत्रकार वार्ता में आचार्य गौरव दीक्षित और डॉ. पवन बुवानी वाला ने कहा कि 7 दिन का यह कार्यक्रम अद्भुत होगा। महोत्सव के दौरान कलश शोभा यात्रा निकली जाएंगी। इस मौके पर महंत चरण दास महाराज, देवसर धाम मंदिर के पुजारी कवर पाल, समाजसेवी नरेश गर्ग बापोडिया, सुशील बुवानी वाला, उमेश, रवि खन्ना, आचार्य सचिन मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement