इस बार बदलाव चाह रही हरियाणा की जनता : आप
पंचकूला, 28 सितंबर (हप्र)
आम आदमी पार्टी के अम्बाला लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष सुरेंद्र राठी ने कहा कि इस बार हरियाणा की जनता बदलाव चाह रही है। हरियाणा के लोग भी चाह रहे हैं कि उन्हें भी दिल्ली और पंजाब की तरह 24 घंटे मुफ्त बिजली मिले। इन पार्टियों की बाकी राज्यों में भी सरकार है, ये कहीं अपनी गारंटियां लागू नहीं कर पाए।
अब हरियाणा की जनता जान गई है कि ये झूठ बोलते हैं, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने जो गारंटियां दीं, वे उन्होंने दिल्ली और पंजाब में लागू कीं और हरियाणा में भी करेंगे। सुरेंद्र राठी आम आदमी पार्टी के पंचकूला से प्रत्याशी प्रेम गर्ग के लिए शनिवार को आशियाना काम्प्लेक्स सेक्टर 20 में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
इस मौके पर प्रेम गर्ग ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा को पांच गारंटी दी हैं जिसमें 24 घंटे मुफ्त बिजली, मुफ्त और अच्छी शिक्षा, अच्छा स्वास्थ्य, हर युवा को रोजगार और 18 साल से ऊपर हर महिला को 1000 रुपए सम्मान राशि दी जाएगी। इस अवसर पर मोहाली के विधायक कुलवंत सिंह भी उपस्थित रहे।