इस बार 400 पार होगी भाजपा, मोदी की गारंटी सबसे मजबूत : नायब सैनी
अनिल शर्मा/निस
रोहतक, 27 फरवरी
लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र के लिए प्रदेश की जनता से सुझाव मांगने की शुरुआत कर दी है। इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्क्ष नायब सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश ने जबरदस्त तरक्की की है। एक्सप्रेस-वे और सड़कों का मजबूत नेटवर्क देश और प्रदेश में तैयार हुआ है। उन्होंने कहा कि इन दस सालों में मोदी और मनोहर सरकार ने विकास के मामले में अभूतपूर्व काम किए हैं। भाजपा सत्ता के लिए नहीं, बल्कि सेवा के लिए है। डबल इंजन की सरकार के जरिए पीएम मोदी की सभी गारंटियों को पूरा किया गया है।
मंगलवार को भाजपा लोकसभा के क्लस्टर प्रभारी, लोकसभा चुनाव प्रभारी एवं संयोजक, विधानसभा संयोजक, जिला प्रभारियों और जिला अध्यक्षों तथा लोकसभा एवं विधानसभा के विस्तारों के साथ बैठक हुई। इस बैठक में सुझाव पेटी में अनेक कार्यकर्ताओं ने अपने सुझाव डाले। बैठक में लोकसभा चुनाव को ऐतिहासिक मतों से जीतने पर मंथन हुआ और संगठनात्मक विषयों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़, सुधा यादव, संगठन मंत्री फणींद्र नाथ शर्मा, प्रभारी राजीव जैन, सभी प्रकोष्ठों के प्रभारी पवन सैनी, राज्यसभा के निर्वाचित सदस्य सुभाष बराला आदि नेताओं की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं ने संकल्प पत्र सुझाव पेटी में अपने-अपने सुझाव डाले।
दो गुटों में बंटी है कांग्रेस
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 2014 के बाद केंद्र में मोदी और हरियाणा में मनोहर सरकार आई और डबल इंजन की सरकार ने पारदर्शिता और सुशासन व्यवस्था कायम की। इसी का परिणाम है कि आज युवाओं का पढ़ाई पर भरोसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गुटों में बंटी हुई पार्टी है। जनता भी कांग्रेस को नकार चुकी है और अब लोगों की कांग्रेस में कोई दिलचस्पी नहीं रही। उन्होंने कहा कि अब सत्ता में आने के लिए कांग्रेस छटपटा रही है, इसलिए कांग्रेस झूठ का सहारा लेकर लोगों को बरगलाने का काम कर रही है, लेकिन जनता अब कांग्रेस की झूठ पर नहीं बल्कि मोदी की गारंटी पर विश्वास करती है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा युवाओं को बताएं कि कांग्रेस की हुड्डा सरकार में नौकरियां मिलने का मापदंड क्या था, उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में तो विकास कार्यों में भी ईमानदारी नहीं बरती जाती थी।
बिना भेदभाव किए विकास कार्य
प्रदेशाध्यक्ष नायब सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत, विकसित हरियाणा के संकल्प से जनता में उत्साह है। उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद भाजपा के साथ है और जनता 10 की 10 लोकसभा सीटों पर कमल खिलाकर नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाकर देश की सेवा करने का मौका देगी। उन्होंने कहा कि मोदी और मनोहर सरकार ने गरीब कल्याण योजनाओं के जरिए गरीबों के जीवन में परिवर्तन लाने का काम किया। इन 10 सालों में मोदी और मनोहर सरकार ने हर वर्ग के लिए बिना भेदभाव के काम किए हैं।