मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

मेरा नहीं यह प्रधानमंत्री चुनने का चुनाव : कंगना

08:30 AM May 05, 2024 IST
मंडी के सरकाघाट में शनिवार को महिलाओं के बीच भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत। -निस
Advertisement

मंडी, 4 मई (निस)
गृह क्षेत्र सरकाघाट में प्रचार अभियान के दौरान भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत ने कहा कि यह मेरा चुनाव नहीं है। ये आपके पास प्रधानमंत्री चुनने का वह अवसर है, जो 5 वर्ष बाद आता है। उन्होंने त्रिफालघाट, स्मैला, कोट, बारी, खनोट और नबाही में जनता से अपील की कि आपको यह देखना है कि किस पार्टी और किस विचारधारा को आप वोट दे रहे हैं। एक तरफ आपके पास उस प्रधानमंत्री को चुनने का मौका है, जो देश को चला सकता है और दूसरी तरफ ऐसे शहजादे हैं, जो महलों से नीचे नहीं उतरते। इस देश में पंडित नेहरू के जमाने से ही परिवारवाद की दीमक लग चुकी है, जिसने देश को खोखला कर दिया था। उन्होंने हा कि यह हमारा सौभाग्य है कि अटल और मोदी जैसे नेता हमें मिले और देश सुरक्षित हाथों में आया। उन्होंने कहा कि आज फिर से हमें नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है, जिनकी लोकप्रियता दुनिया के नंबर वन नेता के रूप में है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में जनता की इच्छा के विरुद्ध राजा बेटों को बार-बार लॉन्च किया जाता है। एक छोटे शहजादे यहां भी हैं, जो मुझे कहते हैं ये तो अपवित्र है। क्या आप चाहते हैं कि आपके कोई विरोधी खड़े न हों। फिर ये कैसा लोकतंत्र है, जब आपको अपने विरुद्ध कोई नहीं चाहिए। मुझे विश्वास है कि बेटी के अपमान का बदला मंडी की जनता अवश्य लेगी। मेरे टिकट से कांग्रेसी चिढ़े हुए हैं। मैं एक हजार रुपये लेकर मुंबई गई थी। अपना नाम खुद संघर्ष से कमाया। इन शहजादों को सबकुछ विरासत में मिला है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement