For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गली क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा संस्करण 20 से

07:14 AM Mar 27, 2025 IST
गली क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा संस्करण 20 से
चंडीगढ़ में गली क्रिकेट टूर्नामेंट 2025’ के तीसरे संस्करण के शुभारंभ की घोषणा करते यूटी क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष संजय टंडन। -हप्र
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 26 मार्च (हप्र)
यूटी क्रिकेट एसोसिएशन (यूटीसीए) और चंडीगढ़ पुलिस ने आधिकारिक तौर पर ‘गली क्रिकेट टूर्नामेंट 2025’ के तीसरे संस्करण के शुभारंभ की घोषणा की है, जो 20 अप्रैल से शुरू होगा। इस वार्षिक टूर्नामेंट का उद्देश्य युवाओं में क्रिकेट के प्रति जुनून को बढ़ावा देना है। इस वर्ष 14 से 19 वर्ष की आयु के लगभग 7200 युवा क्रिकेटरों का प्रतिनिधित्व करने वाली कुल 600 टीमें भाग लेंगी। टूर्नामेंट को नगर निगम, समाज कल्याण विभाग, खेल विभाग, शिक्षा विभाग और चंडीगढ़ प्रशासन का समर्थन प्राप्त है। इस विशाल भागीदारी के साथ, आयोजकों का लक्ष्य इस आयोजन को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉड्र्स में दर्ज कराना है। टूर्नामेंट का उद्घाटन यूटी प्रशासक गुलाब चंद कटारिया करेंगे। शहर भर में 20 स्थानों पर मैच खेले जाएंगे। यूटीसीए के अध्यक्ष संजय टंडन ने कहा कि गली क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्देश्य कॉलोनियों और सेक्टरों के युवाओं की क्रिकेट क्षमता को उभारना है। यूटीसीए का लक्ष्य न केवल इन युवा क्रिकेटरों को एक मंच प्रदान करना है, बल्कि प्रतिभाओं को प्रशिक्षित करना और उन्हें निखारना भी है। इस अवसर पर आईजी आरके सिंह, एसएसपी कंवरदीप कौर और एसएसपी सिटी गीतांजलि खंडेलवाल ने समाज को आकार देने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर टूर्नामेंट के चेयरमैन रविंदर सिंह बिल्ला, सचिव देवेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष सीए आलोक कृष्ण, वरिष्ठ सदस्य हरि सिंह खुराना, युवराज महाजन, चंडीगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, आरएस कंवर, एमडी, एलेंजर्स और एमसी और चंडीगढ़ प्रशासन के नोडल अधिकारी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement