युवक पर फायरिंग करने का तीसरा आरोपी काबू
रेवाड़ी (हप्र): जिला के गांव खुशपुरा में एक युवक पर फायरिंग करके जानलेवा हमला करने के मामले में थाना जाटूसाना पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गांव नांगल मूंदी के संदीप उर्फ मोनू के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जांचकर्ता ने बताया कि गांव खुशपुरा के विपुल ने शिकायत दी थी कि 24 जुलाई को नक्षु नाम के एक युवक ने उसे व्हाट्सएप कॉल कर ऑनलाइन गेम खेलने के बदले पैसे देने की धमकी दी थी। उसी दिन वह अपने दोस्त अंकित के साथ गांव के बस स्टैंड पर खड़ा हुआ था। इसी दौरान कार में पहुंचे कुछ युवकों ने पहले उनसे नाम पूछा और फिर पिस्तौल निकाल कर फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो उनमें से दो बदमाश खेतों की तरफ भाग गए। इसी दौरान ग्रामीणों ने पुलिस को भी सूचना दे दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से दोनों आरोपियों को दबोच लिया। उनके कब्जे से 1 अवैध देशी पिस्तौल व 1 जिन्दा कारतूस बरामद किया था। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।