मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ऑनलाइन टास्क का झांसा देकर 1.30 लाख रुपये ठगने का तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार

08:37 AM Jun 07, 2025 IST

रेवाड़ी, 6 जून (हप्र)
साइबर थाना रेवाड़ी पुलिस ने ऑनलाइन टास्क का झांसा देकर 1.30 लाख रुपपे की साइबर ठगी करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मध्यप्रदेश के जिला दतिया के मोहल्ला दालान का बास निवासी गणेश कुशवाहा के रूप में हुई है। पुलिस दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जांचकर्ता ने बताया कि मोहल्ला शिव कॉलोनी रेवाड़ी निवासी दीपक जैन ने पुलिस शिकायत में कहा कि गत 17 अप्रैल को उसके पास व्हाट्सएप मैसेज आया था। जिसमें एक कंपनी की एचआर स्पेशलिस्ट बताते हुए ऑनलाइन टास्क से पैसा कमाने को कहा गया था। इसके बाद उसके पास एक लिंक भेजा गया, जिस पर क्लिक करने के बाद उसने आईडी बना ली। शुरू में उसे टास्क के नाम पर 125 रुपये दिए गए। यह राशि आने के बाद उससे अलग-अलग यूपीआई आईडी पर 3 बार में 1.30 लाख ट्रांसफर करा लिए। जब पैसा वापस पाने का प्रयास किया तो और रुपये जमा कराने को कहा गया। पुलिस ने साइबर थाना रेवाड़ी में ठगी का मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त 2 आरोपी राजस्थान के जिला सीकर के गांव रतनपुरा की ढाणी सेरावतो निवासी अजय देगड़़ा व मनीष कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी मनीष कुमार ने साइबर ठगों को खाता मुहैया कराने के लिए मध्यस्थ की भूमिका निभाई थी, जबकि आरोपी अजय देगड़़ा के खाते में 50 हजार रुपये ट्रांसफर हुए थे। पुलिस ने एक और खाताधारक मध्य प्रदेश के जिला दतिया के मोहल्ला दालान का बास निवासी गणेश कुशवाहा को भी गिरफ्तार कर लिया है। कुशवाहा के खाते में 20 हजार रुपये ट्रांसफर हुए थे। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।

Advertisement

Advertisement