For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

चोरों ने उखाड़ डाली एटीएम मशीन, कैश बॉक्स नहीं खुलने से नहीं निकाल पाए रुपये

05:15 AM May 06, 2025 IST
चोरों ने उखाड़ डाली एटीएम मशीन  कैश बॉक्स नहीं खुलने से नहीं निकाल पाए रुपये
बहादुरगढ़ में सोमवार को चोरों द्वारा तोड़ी गई एटीएम मशीन। -निस
Advertisement

बहादुरगढ़, 5 मई (निस)
शहर में आपराधिक वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। अब चोरों ने मांडौठी बाजार में स्थित एक एटीएम बूथ को अपना निशाना बनाया। चोरों ने लूट के मकसद से एटीएम मशीन तोड़ दी लेकिन कैश बॉक्स न खुलने से अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए। चोरों ने मशीन को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। सोमवार की सुबह इसकी सूचना मिलते ही थाना शहर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फिलहाल इस संबंध में मामला दर्ज होने की पुष्टि नहीं हुई थी। वारदात मांडोठी बाजार स्थित हिताची कम्पनी के एटीएम बूथ में हुई है।
मांडौठी बाजार में हिताची कम्पनी का एटीएम बूथ है। आमतौर पर रात के वक्त यह बंद रहता है, लेकिन रविवार की रात को इसका शटर खुला था। इसी का फायदा चोरों ने उठाया और वारदात की कोशिश की। चोरों ने मशीन उखाड़ दी। चोरों ने रुपये निकालने के लिए जमकर तोड़फोड़ की और पूरी मशीन उखाड़ दी लेकिन कैश बॉक्स नहीं खोल पाए। सोमवार की सुबह जब लोगों की नजर पड़ी तो वारदात का पता चला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मशीन में कितना कैश था, ये स्पष्ट नहीं हो सका है। लेकिन गनीमत रही कि चोर कैश नहीं निकाल सके। फिलहाल पुलिस द्वारा गली व एटीएम बूथ के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement