चोरों ने 2.5 लाख की नकदी और गहनों पर किया हाथ साफ
घरौंडा, 15 जनवरी (निस)
गांव संजय नगर डेरा बरसत में एक घर में चोरों ने सेंध लगाकर 1.5 लाख रुपये नकद और 1 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने चुरा लिए। घटना 13-14 जनवरी की रात करीब 2 बजे की है, जब घर का मुखिया रोहित अपने परिवार के साथ गहरी नींद में था। चोरी के दौरान अचानक उसकी नींद खुल गई और उसने मौके पर ही दो चोरों को पकड़ लिया।
पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित रोहित ने तत्काल अपने घर की तलाशी ली, जिसमें पाया गया कि 1.5 लाख रुपये में से केवल 50 हजार रुपये ही वापस मिले हैं। बाकी रकम और गहने गायब हैं।
पकड़े गए चोरों की पहचान बंटी और लाडी के रूप में हुई है, जो संजय नगर डेरा के ही रहने वाले हैं। पीड़ित ने बताया कि उसने दोनों आरोपियों को अपने घर में ही पकड़ लिया। घटना की सूचना मिलते ही घरौंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
शिकायतकर्ता रोहित की लिखित शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी उषम सिंह ने बताया कि डेरा संजय नगर में चोरी की घटना सामने आई है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।