मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चोरों ने दुकान से नकदी व नोटों की मालाएं चुराई

01:45 AM Jul 07, 2025 IST
file
नारनौल, 6 जुलाई (हप्र)शहर के मुख्य बाजार में मानक चौक के पास चोरों ने एक दुकान को अपना निशाना बनाया। यहां से चोर 50 हजार रुपये नकद तथा कुछ नोटों की मालाएं ले गए। वहीं चोर लाखों रुपए की अन्य मालाएं दुकान में ही छोड़ गए। मुख्य बाजार में हुई चोरी की इस घटना से दुकानदारों में रोष है।

Advertisement

शहर के मानक चौक पर सुशील कुमार ने एक कार्नर पर फूल मालाओं, नोटों की मालाओं, सजावट का सामान, पूजा का सामान व गोटे आदि की दुकान की हुई है। इस दुकान में चोरों ने दुकान का ताला तोडक़र व शटर को ऊंचा कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। सुबह जब एक चाय वाला दुकानदार वहां आया तब शटर टूटा देख दुकान मालिक को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर करीब साढ़े पांच बजे दुकानदार वहां पहुंच गया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को इस बारे में सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा वहां पर छानबीन की।

इस घटना के बाद अनिल कुमार जैन, पवन कुमार जैन, बदरी पेंट वाले, रविंद्र साबुन वाले ने बताया कि शहर के मुख्य बाजार में हुई चोरी की इस घटना से व्यापारियों में डर का माहौल है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की घटनाएं पुलिस की निष्क्रियता दर्शाती हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को यहां पर सुरक्षा के इंतजाम अच्छे करने चाहिए तथा रात को गश्त लगानी चाहिए, ताकि चोरों में भय का माहौल बना रहे। उन्होंने बताया कि वे इस बारे में एसपी से भी मुलाकात करेंगे। वहीं उन्होंने पुलिस प्रशासन से चोरों का जल्द पता लगाने की मांग भी की।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Thieves stole cash and bundles of notesनोटों की मालाएं चुराई