For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

24 घंटे में चोरों ने दिया 10 वारदातों को अंजाम, लाखों का सामान ले उड़े

09:34 AM May 29, 2024 IST
24 घंटे में चोरों ने दिया 10 वारदातों को अंजाम  लाखों का सामान ले उड़े
प्रतिकात्मक चित्र
Advertisement

कैथल, 28 मई (हप्र)
बीते 24 घंटे के दौरान जिले में चोरी की 10 घटनाओं के समाचार प्राप्त हुए हैं। चीका यूएचबीवीएन के एसडीओ दीपक शर्मा ने थाना चीका में रिपोर्ट लिखवाई कि चोर जयलाल के खेत से 16 केवीए ट्रांसफर का सामान चोरी करके ले गए। चोरी की दूसरी घटना में रविंद्र कुमार निवासी जनकपुरी सेक्टर-18 ने थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज करवाया कि चोर उसकी बाइक (एचआर 08 एए-4309) करनाल चौक से चुरा कर ले गए। इसी प्रकार नेहरू गार्डन कॉलोनी निवासी गुलाब सिंह ने थाना सिविल लाइन में अभियोग दर्ज करवाया कि अज्ञात चोर उसकी बाइक नंबर हर 08टी-6852 चुरा कर ले गए। चोरी के एक अन्य मामले में अजय निवासी सलेमपुर गामड़ी गुहला ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि खरकां मोड़ से हर्षदीप निवासी जींद उसका सिलेंडर चोरी करके ले गया। गुहला के ही एक अन्य चोरी के मामले में अज्ञात चोर गांव सरोला में लगे बिजली के 20 केवीए के दो ट्रांसफार्मर चोरी करके ले गए। इन ट्रांसफॉर्मर की कीमत 44000 बताई गई है। इस बारे में महिपाल निवासी गांव सींह ने केस दर्ज करवा दिया है। अंशुल गोयल निवासी अग्रवाल कॉलोनी कैथल ने थाना शहर में केस दर्ज करवाया कि चोर उसकी दो गाड़ियों के साइलेंसर चुरा कर ले गए। इन साइलेंसरों की कीमत 1,60,000 रुपए बताई गई है। चोरी के एक अन्य मामले में गांव चंदाना निवासी सत्यवान ने थाना तितरम में केस दर्ज करवाया कि अज्ञात चोर उसके वह अन्य 15 किसानों के खेतों से 1044 फीट लंबी बिजली की तारें चुरा कर ले गए। इन तारों की कीमत 70,000 रुपए बताई गई है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×