बंद पड़े घर में घुसकर चोर ले उड़े कार, अपना स्कूटर छोड़ गये!
07:50 AM Dec 18, 2024 IST
मोहाली, 17 दिसंबर (हप्र)
स्थानीय फेज-2 के एचएम 17 में बीती रात चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस जांच के अनुसार फेज-2 की मुख्य सडक़ पर स्थित एक घर का मालिक अशोक कुमार अपने परिवार सहित दिल्ली गया हुआ है और घर तीन चार दिनों से बंद था। आज सुबह पड़ोसियों ने देखा कि अशोक कुमार के घर के ताले टूटे हुए हैं। उन्होंने अशोक कुमार को फोन कर मामले की जानकारी दी। अशोक कुमार के पड़ोसियों ने बताया कि चोर घर से कार चोरी करके ले गए और अपना स्कूटर वहीं छोड़ गए। चोरों ने घर के अंदर पूरी तरह छानबीन की और घर का सामान बिखेर दिया था। घर में कितना सामान चोरी हुआ है इसका पता अशोक कुमार के दिल्ली से आने के बाद ही पता चलेगा। सूचना मिलने के बाद पुलिस मुलाजिम मौके पर पहुंचे और उन्होंने मौके का जायजा लिया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की ।
Advertisement
Advertisement