मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अनाज ढांड मंडी में चोरों के हौसले बुलंद, आढ़तियों की दुकान को बनाया निशाना

08:36 AM Feb 02, 2025 IST
featuredImage featuredImage
कैथल के ढांड में सीन आॅफ क्राइम की टीम साक्ष्य जुटाते हुए। -हप्र

कैथल, 1 फरवरी (हप्र)
अनाज मंडी ढांड में अज्ञात चोरों द्वारा आढ़त की दुकान मेेंं रात के समय चोरी किए जाने से आढ़तियों में दहशत का माहौल है। ढांड पुलिस को दी शिकायत में दुकान नंबर 15 के पार्टनर कर्मबीर ने कहा कि हर रोज की तरह शुक्रवार सायं दुकान बंद करके चले गए थे। सुबह जब लेबर ठेकेदार ने दुकान खोली तो समान बिखरा देख कर इसकी सूचना उसे दी। दुकान में आकर देखा तो अंदर अलमारी टूटी थी। सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर दुकान में पीछे की सीढ़ियों में लगे शीशे तोड़कर अंदर घुसे और लोहे के औजारों से अलमारी को तोड़ा तथा उसमें रखे 16000 रुपए की नकदी चुरा ले गए। चोरों ने दुकान में रखे डेेस्क का भी ताला तोड़ा और खंगाला। कर्मबीर ने बताया कि उन्होंने गोदाम का ताला तोड़ा और वहां नकदी ढूंढने की कोशिश की। चोर जाते हुए दुकान में लगे टीवी के सेटअप बाॅक्स को सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर समझ कर साथ ले गए। सब इंसपेक्टर जोगिंद्र ने बताया कि विस्तार अनाज मंडी में 15 नंबर दुकान में चोरी सूचना पर सीन आॅफ क्राइम टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। गहनता से जांच की जा रही है। मंडी एसोसिएशन के प्रधान नरेश सहारण व पूर्व मंडी प्रधान रमेश ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि अनाज मंडियों में पुलिस की गश्त लगाई जाए।

Advertisement

Advertisement