For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

छात्रों को छेड़ते थे, पुलिस ने कान पकड़ करवाई उठक-बैठक

10:36 AM Dec 06, 2024 IST
छात्रों को छेड़ते थे  पुलिस ने कान पकड़ करवाई उठक बैठक
चरखी दादरी में बृहस्पतिवार को कॉलेज के समीप मनचलों से उठक-बैठक लगवाती पुलिस टीम।-हप्रचरखी दादरी में बृहस्पतिवार को कॉलेज के समीप मनचलों से उठक-बैठक लगवाती पुलिस टीम।-हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 5 दिसंबर (हप्र)
स्कूल व कॉलेज के बाहर आवारा घूमने वाले मनचलों से अब पुलिस सख्ती से निपटेगी। छात्राओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस ऐसे लोगों पर पैनी नजर रखेगी और उनके सख्त के साथ निपटेगी। बृृहस्पतिवार को पुलिस ने फब्तियां कसने वाले मनचलों को पकड़ा और कान पकड़वाकर उठक-बैठक लगवाई। साथ ही उनको भविष्य में इस प्रकार की हरकत न करने की बात पर छोड़ दिया गया। एसपी अर्श वर्मा ने बताया कि महिलाओं को सुरक्षित माहौल तथा बेहतर सुरक्षा प्रदान करना जिला पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। स्कूल, कॉलेजों, बस स्टैण्ड व अन्य सार्वजनिक स्थानों व आसपास के क्षेत्र में मनचलों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मनचलों से निपटने के लिए अब पुलिस की दुर्गा शक्ति टीम व महिला पुलिसकर्मी सिविल वर्दी में स्कूल, कालेजों, सार्वजनिक स्थानों व उनके आसपास तैनात रहेंगी। बृहस्पतिवार को भी पुलिस ने कुछ मनचलों को पकड़ते हुए उनसे उठक-बैठक लगाकर चेतावनी दी गई। एसपी ने बताया कि जिले में महिलाओं को सुरक्षित माहौल उपलब्ध करवाना पुलिस की पहली प्राथमिकता है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए जिला पुलिस तत्पर रहती है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement