मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मनी लॉन्डि्रंग में शामिल होने का आरोप लगा करते थे साइबर ठगी, दो काबू

08:50 AM Feb 25, 2025 IST
प्रतीकात्मक चित्र

बल्लभगढ़, 24 फरवरी (निस)
थाना साइबर बल्लभगढ़ की पुलिस टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में शामिल होना बताकर धोखाधड़ी करने के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सेक्टर-9 में रहने वाले एक व्यक्ति ने शिकायत में बताया कि 17 दिसंबर को उसके पास एक फोन आया, जिसने किसी ने कहा कि वह ट्राई से बोल रहा है, आपके पास दो मोबाइल नम्बर हैं, आपका एक मोबाइल नम्बर मुम्बई के पते पर है जो यह नम्बर आप से संबंधित नहीं है। इस नंबर में आपके आधार कार्ड नम्बर का दुरुपयोग किया गया है। इसके उपरांत उसने शिकायतकर्ता को मुम्बई पुलिस स्टेशन के एक मोबाइल नम्बर से उप निरीक्षक से बात करने को कहा। इसके बाद एक महिला से बात करने को कहा जिसका नम्बर भी दिया गया। महिला से बात करने पर महिला ने शिकायतकर्ता को मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में शामिल बताया और सारी संपत्ति जब्त करके जेल में डालने की धमकी दी।
उन्होंने शिकायतकर्ता पर दबाव डालते हुए अपनी एफडी और बचत खाता की राशि को भेजने के लिए कहा। जिसपर शिकायत कर्ता ने अपने अलग-अलग खातों से उनके पास राशि 60,00,000 रुपए ट्रांसफर कर दिए। जिसके संबंध में थाना साइबर बल्लभगढ़ में मामला दर्ज किया गया है।

Advertisement

Advertisement