चलती गाड़ी में अल्ट्रासाउंड मशीन रखकर करते थे भ्रूण लिंग की जांच
महावीर गोयल/वाप्र
पानीपत, 3 जनवरी
भ्रूण लिंग जांच जैसे गैर कानूनी कार्यवाही करने वाले एक गिरोह का जिला समुचित प्राधिकरण पानीपत और सोनीपत की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को पर्दाफाश करते हुए बड़ी सफलता हासिल की। टीम के नोडल ऑफिसर डॉक्टर अभय वत्स ने बताया कि कई दिनों से उन्हें गुप्त सूचना मिल रही थी कि दलालों के माध्यम से पानीपत व सोनीपत के आस पास कई स्थानों पर कन्या भ्रूण लिंग जांच जैसा गैर कानूनी कार्य चलती गाड़ी में दिया जा रहा है। इसको लेकर दोनों जिलों की टीमों ने सक्रियता से व सूझबूझ कार्य किया।
डॉक्टर अभय ने बताया कि एक रणनीति के तहत एक पेशेंट को तैयार किया व दलाल के माध्यम से संपर्क किया गया। आरोपी महिला दलाल ने उनसे 35 हजार रुपए की मांग की जिसका ऑनलाइन पेमेंट किया गया।
नोडल अधिकारी ने बताया कि दलाल ने उन्हें 6:15 बजे बवाना इलाके में बुलाया। टीम के सदस्य वहां पहुंचे व कुछ देर इंतजार करने के बाद कार के मध्यम से किसी व्यक्ति को बुलाया गया व अल्ट्रासाउंड करने के लिए महिला को ले जाया गया। उसी वक्त उसका अल्ट्रासाउंड किया गया। अल्ट्रासाउंड करने वाली आरोपी व उसके बेटे को कब्जे में लिया गया है।
दिल्ली की पीएनटी टीम से मिलकर इस कार्य का पर्दाफाश किया गया है। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो रही है। नोडल अधिकारी ने बताया कि दरियापुर के आसपास की यह घटना है। बताया जा रहा है कि आरोपी चलती गाड़ी में अल्ट्रासाउंड मशीन रखकर इस कार्य को किया करते थे। डॉक्टर अभय वत्स ने बताया कि इस कड़ी मे आरोपी बाइक के माध्यम से पोर्टेबल मशीन को लेकर आए थे उसके बाद से वो फरार हैं। पुलिस विभाग इस पर गंभीरता से कार्य कर रहा है।