मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दुकान का शटर उखाड़ कर सामान ले उड़े

07:51 AM Dec 05, 2024 IST
फरीदाबाद के एक नम्बर स्थित दुकान का टूटा शटर। -हप्र

फरीदाबाद, 4 दिसंबर (हप्र)
यहां स्थित एक इलेक्ट्रिकल शॉप में बुधवार की अलसुबह लगभग 4 बजे चोरों ने दुकान का शटर उखाड़ कर उसमें रखे कॉपर के तार, कॉपर की मोटर और अन्य महंगे सामान की चोरी कर ली। चोरी हुए माल की कीमत लगभग 6 से 7 लाख बताई जा रही है।
घटना की जानकारी सुबह दुकान के मालिक योगराज गुलाटी को उनके पड़ोसी ने दी। योगराज गुलाटी ने बताया कि उनकी एक नंबर मार्किट में न्यू कृष्णा के नाम से एक इलेक्ट्रिकल शॉप खोली हुई है। उन्होंने बताया कि उनके पड़ोसी सुरेंद्र पाल कपूर द्वारा उन्हें दुकान के शटर के उखड़े होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद वह जब दुकान पर पहुंचे तो दुकान का शटर चोरों ने उखड़ा हुआ था और दुकान के अंदर से मोटर सहित अन्य महंगे सामान की चोरी किए गए। जिसकी जानकारी उन्होंने कोतवाली थाना पुलिस को दी है।

Advertisement

मामले की जांच में जुटी पुलिस

योगराज ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी में जब देखा गया तो चोर एक एसयूवी गाड़ी में आए थे, जिसके पीछे नंबर नहीं था। फिलहाल उनकी शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरों को पकड़ने का आश्वासन दे रही है। योगराज गुलाटी के मुताबिक आए दिन इस इलाके में चोरी होती रहती है। कुछ समय पहले भी इसी इलाके में स्थित एक मंदिर में दान पत्र को तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए की चोरी कर ली। फिलहाल इस मामले में पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।

Advertisement
Advertisement