For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

ये चुनाव सुनहरे भविष्य के लिए मोदी की गारंटी

08:52 AM Apr 30, 2024 IST
ये चुनाव सुनहरे भविष्य के लिए मोदी की गारंटी
पिहाेवा में सोमवार को एक गांव में आयोजित मीटिंग में लोगों को संबोधित करते नवीन जिंदल।  -हप्र
Advertisement

पिहोवा, 29 अप्रैल (निस)
भाजपा प्रत्याशी नवीन जिंदल ने कहा कि ये लोकसभा चुनाव साधारण नहीं बल्कि बच्चों की तरक्की और सभी के सुनहरे भविष्य के लिए मोदी की गारंटी का चुनाव है। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में हर जगह लड़ाई है और कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली का इस्तीफा इसका सबसे बड़ा उदाहरण है ।
नवीन जिंदल नेे हलके के गांव थाना, खेड़ी शीशगंज, गुलडेहरा, धुलगढ़, हेलवा, इशाक, दीवाना, ककराला गुजरान, ककराली, स्योंसर, बाखली कलां और पिहोवा शहर में जनसंपर्क अभियान चलाया और यह बात कही। 2 मई को अपने नामांकन सभा में आने का न्योता दिया। उन्होंने अपील की कि हर आदमी खुद को नरेंद्र मोदी, नवीन जिन्दल और नायब सैनी मानकर यह चुनाव लड़े। हम मिलजुल कर अपने क्षेत्र को देश का नं-1 संसदीय क्षेत्र बनाएंगे। मोदी जी ने देश का नाम दुनिया में रौशन किया है। कश्मीर में 370 हटाने समेत अनेक बड़े काम किये हैं। कुरुक्षेत्र से अपने 30 साल के रिश्ते का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि ये चुनाव प्रधानमंत्री का चुनाव है। हमारे नेता मोदी जी तीसरी बार देश की कमान संभालेंगे। विपक्ष में तो नेता का पता भी नहीं। इस अवसर पर विधायक संदीप सिंह, जिला परिषद चेयरपर्सन कंवलजीत कौर,राजेंद्र बाखली, सतीश सैनी, आशीष चक्रपाणी चेयरमैन, मांगेराम कौशिक, बलवीर गुर्जर आदि उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×