मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

61 क्विंटल स्क्रैप पकड़े जाने के मामले में थर्मल जेई, क्लर्क का रिमांड

07:50 AM Sep 01, 2023 IST

पानीपत (निस) : पानीपत थर्मल चौकी पुलिस ने गत दिवस देर शाम को नाकाबंदी करके थर्मल प्लांट के स्टील स्ट्रक्चर वर्कशॉप से निकाले गये करीब 61 क्विंटल स्क्रैप से भरे एक कैंटर को पकड़ा था।
पुलिस ने कैंटर चालक के साथ ही परिचालक सीट पर बैठे थर्मल के जेई रिशीपाल को भी मौके से काबू किया गया था। थर्मल चौकी इंचार्ज एएसआई सतविंद्र की शिकायत पर मतलौडा थाना में बुधवार देर शाम को थर्मल से करीब 5 लाख की स्क्रैप अधिकारियों की मिलीभगत से बेचने के लिये बाहर निकालने के मामले में एक्सईएन नरेश कुमार, जेई रिशीपाल व एक क्लर्क बजरंग बली पर केस दर्ज कर लिया गया।
पुलिस ने आरोपी जेई रिशीपाल व यूडीसी बजरंग बली को गिरफ्तार करके बृहस्पतिवार को न्यायालय में पेश किया और दोनों आरोपियों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में मतलौडा के कबाड़ियों का भी हाथ हो सकता है और उनमें भी हड़कंप का माहौल बना हुआ है।

Advertisement

Advertisement