मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

जलभराव की समस्या से मिलेगी निजात : सांगवान

07:40 AM Jul 19, 2024 IST
चरखी दादरी में बृहस्पतिवार को बारिश के बाद जलभराव के प्रबंधों को लेकर अधिकारियों संग निरीक्षण करते पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान। -हप्र

चरखी दादरी, 18 जुलाई (हप्र)
शहर की सबसे बड़ी समस्या हर साल होने वाली बरसात, सीवर, इत्यादि के कारण जल भराव होता था, उससे अब तुरंत निजात मिल जाएगी। अधिकारियों के माध्यम से जलभराव की समस्या को कुछ ही समय में खत्म कर दिया गया।
यह बात पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने बृहस्पतिवार को एसडीएम, पब्लिक हेल्थ एक्सईएन सहित कई अधिकारियों के साथ पुराना बस स्टैंड के समीप जलभराव को लेकर किये गये प्रबंधों का निरीक्षण करते के दौरान कही। अधिकारियों ने सांगवान के समक्ष बताया कि जलभराव को लेकर पुख्ता व व्यापक प्रबंध किये गये हैं। सांगवान ने कहा कि प्रशासन द्वारा व्यापक पर बंद किए हुए हैं जो के दादरी की जलभराव की सबसे बड़ी समस्या थी और अब दादरी में कहीं भी जलभराव की समस्या दिखाई नहीं देगी। वहीं
एसडीएम बताया कि प्रशासन द्वारा सभी टीम काम कर रही है और जहां कमी है उनका पूरा किया जा रहा है। प्रयास है की दादरी में जो जलभराव की समस्या हर बार सामने होती है वह नहीं आने दी जाएगी।

Advertisement

Advertisement