मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मोगा महा-पंचायत में 9 को किसानों की होगी रिकॉर्डतोड़ भागीदारी : लखोवाल

07:06 AM Jan 05, 2025 IST

समराला, 4 जनवरी (निस)
आज भारतीय किसान यूनियन (लखोवाल) के प्रदेश अध्यक्ष हरिंदर सिंह लखोवाल ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 9 जनवरी को मोगा में महा-पंचायत आयोजित की जा रही है। मोगा महा-पंचायत की तैयारियों को तेज़ करते हुए आज संयुक्त किसान मोर्चा ने एक बैठक में 5 सदस्यीय प्रबंधन टीम, 7 सदस्यीय संचालन समिति और 3 सदस्यीय प्रेस समिति का गठन किया। यह समितियां 6 जनवरी को मोगा में तैयारियों का जायज़ा लेंगी। बैठक में विभिन्न किसान संगठनों की तैयारियों की रिपोर्ट ली गई। मोगा महा-पंचायत में केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ व्यापक लामबंदी अभियान शुरू किया जाएगा। इसके अलावा, एमएसपी की कानूनी गारंटी, कर्जमाफी, हर खेत तक नहरी पानी और हर घर को पीने का साफ पानी उपलब्ध करवाने जैसी मांगें उठाई जाएंगी।
किसानों की लामबंदी के दृष्टिकोण से मोगा महा-पंचायत में रिकॉर्ड तोड़ भागीदारी की संभावना जताते हुए किसान नेताओं ने कहा कि तैयारियां आज से ही शुरू कर दी गई हैं।
लखोवाल ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन को लेकर देश की सर्वोच्च अदालत द्वारा केंद्र सरकार के वकील के रूप में निभाई जा रही भूमिका का गंभीर नोटिस लेते हुए सुप्रीम कोर्ट से अपील की गई है कि वह जगजीत सिंह डल्लेवाल की जान बचाने के लिए केंद्र सरकार को किसान संगठनों से वार्ता करने के स्पष्ट निर्देश जारी करे। यदि ऐसा नहीं किया गया, तो सर्वोच्च अदालत पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने के आरोप लगेंगे।
पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा कृषि मंडीकरण के राष्ट्रीय कानून को रद्द करने संबंधी दिए गए बयान का स्वागत करते हुए बैठक ने पंजाब सरकार से मांग की कि वह विधानसभा का सत्र बुलाकर इसे रद्द करने संबंधी प्रस्ताव पारित करे।
किसान संगठनों ने देश की राजनीतिक पार्टियों से भी इस कॉरपोरेट-समर्थक नीति पर अपना रुख स्पष्ट करने की अपील की। साथ ही, पंजाब सरकार से यह भी मांग की कि वह डैम सेफ्टी एक्ट के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर किसानों की स्वीकृत मांग को पूरा करे।

Advertisement

Advertisement