मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्राथमिक पाठशालाओं में पायलट प्रोजेक्ट के तहत होगा शिक्षा में गुणात्मक सुधार

08:41 AM May 08, 2025 IST

चंबा, 7 मई (निस)
जिला चंबा के शिक्षा खंड भरमौर, चुवाड़ी तथा चंबा की 20 प्राथमिक पाठशालाओं में एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत शिक्षा में सुधार के लिए विशेष कार्य किया जाएगा। इस संदर्भ में उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने बताया कि दो माह तक चलने वाले एक पायलट प्रोजेक्ट में संबंधित क्षेत्र के उपमंडलाधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों तथा तहसीलदारों द्वारा चिन्हित किए गए स्कूलों का निरीक्षण किया जाएगा तथा स्कूली बच्चों को गतिविधियों पर आधारित सीखने के नए-नए तौर तरीकों के बारे में प्रेरित व जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य प्रारंभिक शिक्षा में गुणात्मक सुधार के अलावा शिक्षा को गतिविधियों के माध्यम से और अधिक आसान करना है जिसके लिए अभिभावकों, विशेष प्रशिक्षित अध्यापकों तथा स्वयं सेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाएगा।
इस अवसर पर एडीएम अमित मेहरा, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा बलबीर सिंह, ओएसडी उमाकांत उपस्थित थे जबकि एडीएम भरमौर कुलवीर सिंह तथा एसडीएम भटियात पारस अग्रवाल इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।

Advertisement

Advertisement