For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

डीपीओ के खिलाफ सभी जिलों में होगा प्रदर्शन

07:10 AM Dec 31, 2024 IST
डीपीओ के खिलाफ सभी जिलों में होगा प्रदर्शन
Advertisement

यमुनानगर, 30 दिसंबर (हप्र)
आईसीडीएस सुपरवाइजर वेलफेयर एसोसिएशन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ ने जिला कार्यक्रम अधिकारी यमुनानगर के कार्यालय में पहले दिन की गेट मीटिंग की शुरुआत की। इस दौरान सभी सुपरवाइजर द्वारा डीपीओ के खिलाफ जमकर नारे लगाए और अधिकारी की दमनकारी नीतियों का विरोध किया गया। इस मौके पर पहुंची राज्य नेता कुसुम देवी ने सरकार व जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि निष्पक्ष जांच के लिए सबसे पहले अधिकारी का जिला यमुनानगर से स्थानांतरण होना चाहिए। अगर सरकार जल्द ही इस अधिकारी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती तो सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन शुरू किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी हरियाणा सरकार की होगी। उन्होंने बताया कि यह अधिकारी ऊपर सांठगांठ करके पिछले 3 साल से एक ही जिला डीपीओ के पद पर कार्य कर रही है, जिस कारण से यह अधिकारी अपनी मनमानी करके कर्मचारियों का भारी उत्पीड़न कर रही है, जिसको कतई बर्दाश्त नही किया जायेगा। इस मौके पर संघ के जिला प्रधान महिपाल सौदे, जिला सचिव गुलशन भारद्वाज,कोषाध्यक्ष सतीश कुमार,ब्लॉक प्रधान प्रेम प्रकाश व नगरपालिका कर्मचारी संघ के इकाई प्रधान पपला मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement