सड़कों, रेल, स्टेडियम... में होगा निजी निवेश
नयी दिल्ली, 23 अगस्त (एजेंसी)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को 6 लाख करोड़ रुपये की राष्ट्रीय मौद्रिकरण योजना (एनएमपी) की घोषणा की। इसके तहत यात्री ट्रेन, रेलवे स्टेशन से लेकर हवाई अड्डे, सड़कों और स्टेडियम का मौद्रिकरण शामिल है। इन बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में निजी कंपनियों को शामिल करते हुए संसाधन जुटाये जायेंगे। निवेश हासिल करने के लिए चेन्नई, भोपाल, वाराणसी एंव वडोदरा सहित करीब 25 हवाई अड्डे, 40 रेलवे स्टेशनों और कई रेलवे कॉलोनी की पहचान की गयी है। निजी कंपनियां इन्विट मार्ग के जरिये निश्चित मुनाफे के लिए निवेश कर सकती हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि संपत्ति का स्वामित्व सरकार के पास बना रहेगा और निश्चित समय के बाद उनका नियंत्रण लौटाना अनिवार्य होगा। वहीं, कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा। पार्टी नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘60 लाख करोड़ की देश की संपत्ति की सेल- सड़क, रेल, खदान, दूरसंचार, बिजली, गैस, हवाईअड्डे, बंदरगाह, स्टेडियम… यानी मोदी जी… समान, जमीन और पाताल सब बेच डालेंगे।’