मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

अटेली विधानसभा क्षेत्र से बाहरी प्रत्याशी को टिकट देने वाली पार्टी का होगा विरोध

08:55 AM Jun 11, 2024 IST
अटेली कस्बे में अटेली क्षेत्र के विभिन्न दलों, समाजिक संगठनों व सरपंच की बैठक को संबोधित करते ओमप्रकाश इंजीनियर। -निस
Advertisement

मंडी अटेली, 10 जून (निस)
आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर संभावित प्रत्याशियों ने जोड़-तोड़ शुरू कर दी है। अटेली कस्बे में सोमवार को क्षेत्र के अलग दलों व गणमान्य लोगों की बैठक हुई। बैठक में वर्तमान सरपंचों के अलावा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी राजनीतिक दल अपने स्थानीय नेताओं को ही टिकट दें, पैराशूटी उम्मीदवारों का बहिष्कार किया जाएगा।
बैठक में भाजपा नेता व जिला प्रमुख राकेश कुमार, राव ओमपकाश इंजीनियर, कांग्रेस नेता राधेश्याम, जजपा नेता पूर्व अटेली हलका प्रधान बेदू राता, राजकीय प्राथमिक स्कूल के हैड टीचर अरूण कुमार, पंचायत समिति अटेली के पूर्व चेयरमैन सतेंद्र यादव, अनिल प्रधान, कांटी के सरपंच देवी सिंह चौहान, गोमला के सरपंच वेदप्रकाश मिंटू गोमला, खोड़ के सरपंच मूलसिंह चौहान, सत्यपाल सिंह खोड़ सरपंच सहित कई लोग मौजूद रहे।
अटेली से तीन बार चुनाव लड़ चुके वरिष्ठ नेता राव ओमप्रकाश इंजीनियर ने कहा कि जो भी राजनीतिक दल स्थानीय व्यक्ति को टिकट देगा उसका समर्थन किया जाएगा। कांग्रेस नेता व गोमला के पूर्व सरपंच राधेश्याम ने कहा कि अलग-अलग क्षेत्र से आने वाले प्रत्याशी केवल खुद के विकास की सोचने हैं, कभी अटेली के विकास की बात नहीं सोच सकते। जजपा नेता बेदू राता ने कहा कि अब क्षेत्र की जनता बाहर का उम्मीदवार बर्दाश्त नहीं करेगी।
इस अवसर पर खोड़ के सरपंच मूलसिंह चौहान, सत्यपाल सिंह खोड़, सत्यवीर सरपंच मानपुरा, बिरेंद्र सरपंच मोहलडा, शिवराज सिंह यादव, सत्यनारायण सरपंच खेड़ी, ताजपुर के सरपंच राजकुमार टाईगर, महावीर सरपंच फतेहपुर, सरपंच सीताराम बिहाली, धन्नौदा के सरपंच रिंकु यादव सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement