मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

पंचकूला में पैराशूट उम्मीदवार का होगा विरोध

09:02 AM Jul 19, 2024 IST
Advertisement

पंचकूला, 18 जुलाई (हप्र)
पैराशूट उम्मीदवार को लेकर पंचकूला के कांग्रेसियों में सुगबुगाहट शुरू हो गई है। सूत्रों का कहना है कि अगर कांग्रेस ने पंचकूला विधानसभा हलके से किसी पैराशूट उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारा तो उसका विरोध किया जायेगा। ऐसी सूरत में पंचकूला से भाजपा की जीत लगभग पक्की मानी जा रही है। जानकारी के मुताबिक पंचकूला में कांग्रेस की टिकट के प्रबल दावेदारों में चार बार विधायक रहे पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन का नाम सबसे आगे है। हालांकि यहां से महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुधा भारद्वाज, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र रॉवल, पूर्व मेयर उपेंद्र कौर आहलूवालिया, कैप्टर अजय यादव के करीबी सुरेश भोला के अलावा पंजाब विधानसभा में बरराला हलके से चुनाव लड़े पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल के बेटे मनीष बंसल का नाम भी टिकट की दौड़ में बताया जा रहा है। पंचकूला में कांग्रेसियों ने बैठकों का दौर शुरू करके हलके से पैराशूट उम्मीदवार का विरोध करने के संकेत दे दिए हैं। पंचकूला के एक दिग्गज कांग्रेसी नेता ने कहा कि अगर यहां हलके में पिछले 10 सालों से सक्रिय रहे कांग्रेसियो की पार्टी ने अनदेखी कर पैराशूट उम्मीदवार को चुनाव
मैदान में उतारा तो उसकी हार तो पक्की है, बाकि शहर में कांग्रेस भी बिखर जायेगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement