सीएमआर डिलीवरी में डिफॉल्ट की होगी वन टाइम सैटलमेंट
चंडीगढ़, 9 जुलाई (ट्रिन्यू)
हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा है कि पिछले वर्षों में सीएमआर (कस्टम मिल्ड राइस) डिलीवरी में डिफॉल्ट करने वाले राइस मिलर्स के लिए सरकार वन टाइम सैटलमेंट स्कीम पर काम कर रही है। यह योजना उन मिलर्स पर भी लागू होगी जिन पर राज्य सरकार की राशि बकाया है।
बुधवार को चंडीगढ़ में राइस मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक में मंत्री नागर ने कहा कि जिन मिलर्स ने विभाग की तय तिथि तक भारतीय खाद्य निगम को सीएमआर की आपूर्ति पूरी कर दी थी, उन्हें विभाग द्वारा बोनस दिया जाएगा। राजेश नागर के पास मुद्रण एवं स्टेशनरी विभाग का प्रभार भी है। उन्होंने बताया कि अब प्रदेश के विभिन्न विभागों में उपयोग होने वाला फोटोस्टेट पेपर मुद्रण एवं स्टेशनरी विभाग ही उपलब्ध करवाएगा। इससे न केवल सरकार के खर्च में कमी आएगी, बल्कि समय की भी बचत होगी और विभागीय प्रक्रियाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित होगी।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभाग की जहां भी जमीन उपलब्ध है, उसे चिन्हित कर उपयोग के लिए योजनाएं तैयार की जाएं। साथ ही, मुद्रण कार्य के लिए आधुनिक तकनीक वाली मशीनें लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं।