मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

गर्मियों में बिजली आपूर्ति में नहीं रहेगी कमी : रणजीत

09:32 AM Mar 24, 2024 IST
Advertisement

चंडीगढ़, 23 मार्च (ट्रिन्यू)
बिजली एवं जेल मंत्री चौ़ रणजीत चौटाला ने कहा कि गर्मियों के सीजन में बिजली की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। बिजली विभाग के अधिकारियों की बैठक करके उन्हें निर्देश जारी कर दिए हैं। अप्रैल, मई, जून व जुलाई माह में बिजली की खपत सबसे ज्यादा होती है, क्योंकि इन दिनों में गर्मी के साथ धान रोपाई भी शुरू हो जाती है। शनिवार को बिजली मंत्री ने सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए दोबारा से बिजली एवं जेल महकमा देने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें जो विभाग दिए हैं, वे उससे पूरी तरह संतुष्ट हैं, विभागों का आवंटन मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है। बिजली मंत्री ने बताया कि महकमे आवंटित होने के बाद कैबिनेट मीटिंग औपचारिक थी, सभी के साथ मुख्यमंत्री ने मुलाकात की और प्रदेश की उन्नति को रफ्तार देने पर विचार विमर्श हुआ। बिजली मंत्री ने कहा कि बिजली महकमा 95 फीसदी आबादी के साथ जुड़ा हुआ है। तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यकाल में बिजली महकमे का न केवल लाइन लोस घटा है, बल्कि मुनाफा भी बढ़ा है। बिजली मंत्री ने कहा कि साढ़े 9 साल के कार्यकाल में गर्मियों के सीजन में कभी भी बिजली घरों का घेराव नहीं हुआ है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement