For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

बड़खल में नहीं रहेगी बिजली की कमी

08:19 AM Jun 09, 2024 IST
बड़खल में नहीं रहेगी बिजली की कमी
फरीदाबाद में शनिवार को सब-स्टेशन के लोकार्पण अवसर पर शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 8 जून (हप्र)
हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने स्थानीय नागरिकों से नवनिर्मित 66 केवी सब-स्टेशन का बटन दबाकर लोकार्पण कराया है। सीमा ने बताया कि 7 जून 2015 को बड़खल विधानसभा क्षेत्र के बौद्ध विहार पार्क में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने चार नये सब-स्टेशन बनाने की मांग रखी थी। इसे स्वीकार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चार नये सब-स्टेशन, सेक्टर-46, 21 डी, ग्रीन फील्ड कॉलोनी एवं सूरजकुंड में बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे। सीमा त्रिखा ने स्थानीय सांसद कृष्णपाल गुर्जर का सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि सेक्टर-46 के सबस्टेशन का निर्माण पूरा होने के साथ ही यह सब-स्टेशन शनिवार से जनता को समर्पित कर दिया गया था। इसी क्रम में आज सेक्टर-21 डी स्थित नवनिर्मित सबस्टेशन को ट्रायल के तौर पर अगले एक महीने के लिए चालू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि लगभग 22 करोड़ 50 लाख की लागत से निर्मित सबस्टेशन को एक महीने ट्रायल के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह जनता को समर्पित करेंगे। उन्होंने आगे बताया कि इस नवनिर्मित सबस्टेशन के बनने से एनएच-1, 2, 3, 4, 5, गांव बड़खल, अनखीर, एसजीएम नगर, सेक्टर-21 ए, बी, सी, डी, सेक्टर-48, सेक्टर-46, गांधी कॉलोनी, फतेहपुर चंदीला क्षेत्रों को लाभ मिलेगा। इस सब-स्टेशन के चालू होने के बाद बड़खल विधानसभा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति में सुधार होने के साथ ही बार-बार लगने वाले बिजली कटों से भी निजात मिलेगी।
सीमा त्रिखा ने बताया कि नये सब-स्टेशन के साथ ही ग्रीनफील्ड कॉलोनी और सूरजकुंड क्षेत्र में बनने वाले सब-स्टेशनों का निर्माण तेजी से चल रहा है। इन दोनों सब-स्टेशनों के पूर्ण होने के साथ ही बड़खल विधानसभा में बिजली आपूर्ति की कोई कमी नहीं रहेगी। इस मौके पर मुख्य रूप से सतेंद्र पांडेय, कर्मवीर बैंसला, जेपी शर्मा, संजय शुक्ला, राकेश खन्ना, विशाल सचदेवा, पंकज सिवाल, शालिनी मंगला, अशोक नेहरा, गजराज नागर, विनोद मलिक, सुभाष चंद्र सरीन, मुरारी लाल गर्ग, सुशील सेतिया, कपिल शर्मा, हरीश गोला, दिनेश चौहान, सुदर्शन गांधी, मनोज पांडे, मुकेश सोनी, हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के अधीक्षण अभियन्ता अतुल अग्रवाल, कार्यकारी अभियंता दीपक गर्ग, सब-डिवीजनल अभियंता जसप्रीत गुलाटी, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम से अधीक्षण अभियंता नरेश कक्कड़, कार्यकारी अभियंता कुलविंदर सिंह, सबडिवीजनल अभियंता अद्यानन्द तिवारी एवं राहुल उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×