For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गांव जेठूके में नहीं लगेंगे अलग-अलग पोलिंग टेंट

08:54 AM May 29, 2024 IST
गांव जेठूके में नहीं लगेंगे अलग अलग पोलिंग टेंट
Advertisement

संगरुर, 28 मई (निस)
संघर्षशील गांव जेठूके के लोगों ने सर्वसम्मति से आपसी भाईचारा मजबूत करने के लिए बड़ा फैसला लेते हुए ऐलान किया है कि पहली जून को पंजाब में होने वाले लोकसभा चुनाव में गांव के राजनीतिक लोग एकजुट रहेंगे। आपसी भाईचारा मजबूत करने के लिए किसी भी पार्टी का पोलिंग टेंट नहीं लगाएंगे, बल्कि सभी राजनीतिक दलों के लोग एक ही टेंट में बैठेंगे। शहीदी पार्क गांव जेठूके में गांव के लोगों की बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वोट हर छह महीने के बाद आते रहते हैं, जिसके कारण गांव के ज्यादातर लोग आपस में ही लड़ रहे हैं। ये नेता वोटों की खातिर दुश्मनी मोल लेते हैं, जिससे समाज में अच्छा संदेश नहीं जाता। इस मौके पर किसान नेता झंडा सिंह जेठूके और नेशनल अवॉर्डी सरबजीत सिंह जेठूके ने कहा कि राजनीतिक लोगों के पीछे एक-दूसरे को बर्बाद करने की बजाय आपसी भाईचारा मजबूत करना चाहिए, न कि वोटों के लिए एक-दूसरे से लड़ना चाहिए। उन्होंने अन्य गांवों के लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि आपसी एकता को मजबूत करने के लिए ऐसे सार्थक निर्णय लें ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी भाईचारे का महत्व जान सके। इस अवसर पर पूर्व सरपंच सुखदेव सिंह ढिल्लों, राष्ट्रीय पुरस्कार सरबजीत सिंह जेठूके, पूर्व सरपंच धर्म सिंह बाठ, जसविंदर सिंह पप्पू पूर्व चेयरमैन, सर्बजीत सिंह गोसी भाजपा नेता, सुखविंदर सिंह भुल्लर, गुरजीत सिंह अध्यक्ष सहकारी समिति, निक्का सिंह ब्लॉक नेता बीकेयू उगराहां, डॉ बलदेव सिंह काला, इकबाल सिंह गोगी आदि पंचों के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने इस फैसले का स्वागत किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement