मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रॉपर्टी टैक्स में 31 जुलाई तक नहीं लगेगी पेनल्टी और ब्याज

09:02 AM May 17, 2025 IST

बठिंडा, 16 मई/निस
बठिंडा नगर निगम ने बठिंडा निवासियों को बड़ी राहत देते हुए वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) स्कीम लागू कर दी गई है। आज पत्रकार वार्ता के दौरान बठिंडा मेयर पदमजीत सिंह मेहता ने बताया कि बठिंडा निवासियों को प्रॉपर्टी टैक्स में राहत देने हेतु ओटीएस सिस्टम लागू करने संबंधी प्रस्ताव पास करके सरकार के पास भेजा गया था और आज मुख्यमंत्री भगवंत मान की आप सरकार द्वारा उक्त स्कीम को लागू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आज से 31 जुलाई 2025 तक ओटीएस स्कीम के तहत पेनल्टी और ब्याज, प्रॉपर्टी टैक्स पर नहीं लगेगा, सिर्फ मूल राशि ही जमा करवानी होगी। उन्होंने कहा कि 31 जुलाई 2025 के बाद प्रॉपर्टी टैक्स पर 50 प्रतिशत पेनल्टी और ब्याज लगेगा।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब सरकार द्वारा 125 गज तक की प्रॉपर्टी पर किसी तरह का कोई टैक्स नहीं वसूला जा रहा है। उन्होंने कहा कि बठिंडा में कुल 47454 यूनिट्स हैं, जिनमें से 31636 यूनिट्स रिहायशी तथा 15818 यूनिट्स कमर्शियल हैं।

Advertisement

Advertisement