2030 तक हर जिले में होंगे मेडिकल कॉलेज: मनोहर
रमेश सरोए/हप्र
करनाल, 24 फरवरी
मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार को कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के सभागार में स्वास्थ्य क्षेत्र की 820.92 करोड़ की 5 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि 2030 तक प्रदेश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज होगा। सरकार बचाव और उपचार दोनों क्षेत्रों मेंं आगे बढ़ रही है। योग सहायकों को अल्पावधि का डायटिशियन का कोर्स कराया जाएगा। सभी नागरिकों के लिये यूनिवर्सल हेल्थ इंश्योरेंस कवर करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है।
मुख्यमंत्री ने शनिवार सायं यहां 5 परियोजनाओं को शिलान्यास किया। इनमें 169.58 करोड़ की लागत से कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कालेज के द्वितीय चरण का निर्माण, 33.41 करोड़ की लागत से पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय कुटेल में प्राइवेट वार्ड का निर्माण, 419.13 करोड़ की लागत से भगत फूल सिंह राजकीय मेडिकल कालेज खानपुर कलां (सोनीपत) के तृतीय चरण का निर्माण, 155.36 करोड़ की लागत से पंडित भगवत दयाल शर्मा पीजीआईएमएस रोहतक में प्राइवेट वार्ड कॉम्प्लेक्स का निर्माण और 43.44 करोड़ की लागत से राजकीय नर्सिंग कॉलेज सफीदों (जींद) का निर्माण शामिल है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा चिकित्सा क्षेत्र में तेज गति से आगे बढ़ रहा है। सरकार ने डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने के लिए 2015 मेें हर जिला में मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय लिया था। आज प्रदेश के 12 जिलों में मेडिकल कॉलेज शुरू हो चुके हैं। रेवाड़ी में हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 वें एम्स का शिलान्यास किया है। नौ अन्य जिलों में मेडिकल कॉलेज प्रक्रियाधीन हैं। उन्होंने कहा कि 2030 तक हर जिले में मेडिकल कॉलेज शुरू हो जाएंगे।
2030 तक 3600 सीटें उपलब्ध होगी : सीएम ने कहा कि 2014 में प्रदेश में एमबीबीएस की 750 सीटें थीं और इनकी संख्या बढकऱ 21 सौ हो गई हैं। 2030 में सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज शुरू होने के बाद एमबीबीएस में प्रवेश के लिये 3600 उपलब्ध होंगी। आज प्रदेश में 28 हजार डॉक्टरों की जरूरत है। 2030 तक यह आवश्यकता 35 से 40 हजार तक हो सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले 6 साल में इस जरूरत को पूरा कर लिया जाएगा। इस मौके पर सांसद संजय भाटिया, घरौंडा हलका के विधायक हरविंद्र कल्याण, चिकित्सा शिक्षा एवं शोध की एसीएस सुमिता मिश्रा, एचपीएचसी के एमडी आरसी मिश्रा, आयुष विभाग के डी.जी. साकेत कुमार, पीजीआई रोहतक की वीसी अनीता सक्सेना, पूर्व मेयर रेणु बाला, कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के निदेशक डा. गर्ग, कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज करनाल के निदेशक डॉ. एसके गर्ग आदि मौजूद थे।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल प्रवास के दौरान भाजपा नेता मास्टर अमर सिंह 92 वर्षीय के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया और परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि मास्टर अमर सिंह के निधन से परिवार के साथ-साथ समाज को बड़ी क्षति हुई है जिसकी भरपाई नहीं हो सकती।
पहले साझा बाजार का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को प्रदेश की स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने बीते वर्ष घोषणा की थी कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम करते हुए हर जिले में साझा बाजार खोले जाएंगे। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल जिले में पहले सांझा बाजार का आज उद्घाटन किया। पहले चरण में बनने वाले इन सांझा बाजारों में हर एक में 10 केबिन बनाए जाएंगे और आने वाले समय में आवश्यकता पडऩे पर बढ़ाए जाएंगे। इन कैबिनों का प्रत्येक दिन का किराया मात्र 100 रुपये होगा। इस अवसर पर करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया, हरियाणा राज्य आजीविका मिशन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. अमरिंद्र कौर, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भी मौजूद रहीं।