मोहाली की सड़कों पर भीड़भाड़ होगी कम
मोहाली, 10 दिसंबर (निस)
आवास एवं शहरी विकास विभाग के सचिव राहुल तिवारी ने मोहाली की सड़कों पर भीड़भाड़ कम करने के लिए आज गमाडा के सीए मोनिश कुमार, डीसी आशिका जैन, आयुक्त नगर निगम टी बेनिथ, एसएसपी दीपक पारीक, परियोजना निदेशक एनएचएआई प्रदीप अत्रे और राज्य सड़क सुरक्षा सलाहकार नवदीप असीजा के साथ मोहाली जिला प्रशासनिक परिसर में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने मोहाली की सड़कों पर यातायात की भीड़ पर भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए लघु और दीर्घकालिक समाधान की योजना बनाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि जिम्मेदार विभागों को उपायुक्त के साथ मिलकर काम करना चाहिए ताकि इस मुद्दे पर राज्य, पड़ोसी केंद्र शासित प्रदेश, पंचकूला जिला प्रशासन के साथ मिलकर चर्चा की जा सके। उन्होंने कहा कि मोहाली जिले की सड़कें चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला, बद्दी और हिमाचल प्रदेश के अन्य क्षेत्र यात्रियों द्वारा सबसे अधिक उपयोग की जाने वाली सड़कें हैं, इसलिए हमें आज से स्थिति की जांच करनी होगी। कमिश्नर एमसी, टी. बेनिथ ने शहर की सड़कों और बाजारों से भीड़भाड़ कम करने के लिए की गई कार्रवाई के बारे में भी जानकारी दी और सुझावों के साथ अभी तक उठाए जाने वाले मुद्दों पर प्रकाश डाला।