For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मां शूलिनी मेले के चलते यातायात व्यवस्था में होगा फेरबदल

06:49 AM Jun 20, 2024 IST
मां शूलिनी मेले के चलते यातायात व्यवस्था में होगा फेरबदल
Advertisement

सोलन, 19 जून (निस)
राज्य स्तरीय शूलिनी मेला-2024 के दृष्टिगत जिला दंडाधिकारी सोलन मनमोहन शर्मा ने आमजन की सुविधा तथा यातायात व्यवस्था को बनाए रखने की दृष्टि से महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। जिला दंडाधिकारी द्वारा भारतीय मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत प्रदत शक्तियों का उपयोग करते हुए ये आदेश जारी किए गए हैं। ये आदेश 21 जून, को शूलिनी माता की झांकियों के लिए प्रयोग किए जा रहे वाहनों पर लागू नहीं होंगे।
ज़िला दंडाधिकारी द्वारा जारी आदेशों के अनुसार ज़िला सिरमौर के राजगढ़ की ओर से चंडीगढ़ जाने वाले तथा चंडीगढ़ की ओर से शामती होकर राजगढ़ जाने वाले वाहन नये बाईपास से आवागमन करेंगे। शिमला से चंडीगढ़ जाने वाले वाहन बाईपास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 05 से जाएंगे। सिरमौर से सोलन शहर की ओर आने वाले वाहनों तथा बसों से यात्रियों को कोटलानाला चौक पर उतारा जाएगा। इन वाहनों को शामती की ओर सुविधा अनुसार खड़ा किया जाएगा। शिमला-चायल-कंडाघाट इत्यादि की ओर से पुराना बस अड्डा सोलन आने वाली बसें अम्बुशा होटल सोलन के समीप खुले स्थान पर रुकेंगी। मेला अवधि में ये बसें इसी स्थान से वापस जाएंगी। अम्बुशा होटल के समीप मार्ग को अवरूद्ध किया जाएगा। मेले में आने वाले निजी वाहनों एवं बसों इत्यादि को यहां पर यात्रियों को उतारने के उपरांत पार्किंग के लिए बाईपास पर भेजा जाएगा। इन आदेशों के अनुसार 21 जून से 23 जून तक प्रातः 8.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक पुराना उपायुक्त कार्यालय चौक से पुराना बस अड्डा सोलन एवं मॉल रोड सोलन पर दोपहिया तथा तिपहिया वाहनों सहित सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इस समयावधि में पुराना उपायुक्त कार्यालय चौक से क्षेत्रीय अस्पताल चौक तक प्रातः 11.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। आपातकालीन वाहनों सहित अन्य आवश्यक वाहनों पर ये आदेश लागू नहीं होंगे। राजगढ़ मार्ग पर देवभूमि अपार्टमेंट के समीप मार्ग को अवरुद्ध किया जाएगा। यहां से वाहनों को शामती होकर नए बाई-पास से भेजा जाएगा। दोहरी दीवार सपरून के समीप भी मार्ग को अवरूद्ध किया जाएगा। यहां सुरक्षा की दृष्टि से वाहनों की जांच की जाएगी। पुराना उपायुक्त कार्यालय से क्षेत्रीय अस्पताल से होकर सभी वाहनों की आवाजाही पर दोपहर 12.00 बजे तक पाबंदी रहेगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement