बीएड के सेंट्रलाइज्ड एडमिशन होंग
चंडीगढ़, 9 जून (ट्रिन्यू)
पंजाब विश्वविद्यालय शैक्षणिक सत्र 2025-27 के लिए बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएड) पाठ्यक्रम के लिए सेंट्रलाइज्ड एडमिशन आयोजित करेगा, जिसे उच्च शिक्षा विभाग यूटी चंडीगढ़ द्वारा अधिकृत किया गया है। चंडीगढ़ में स्थित और पंजाब विश्वविद्यालय से एफिलिएटिड विभिन्न बीएड कालेजों में 270 सीटें उपलब्ध होंगी। प्रवेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी बीएड-2025) के जरिये निर्धारित मेरिट के आधार पर होंगे। बीएड के लिए पीयू प्रवेश समिति की समन्वयक प्रो. अनुराधा शर्मा ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया और काउंसलिंग कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए पंजाब विश्वविद्यालय में सलाहकार समिति की पहली बैठक आयोजित की गई। प्रॉस्पेक्टस और ऑनलाइन आवेदन पत्र आधिकारिक पोर्टल पर 13 जून से उपलब्ध होंगे। ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 4 जुलाई है। प्रवेश परीक्षा 13 जुलाई को आयोजित की जाएगी, जिसमें केवल चंडीगढ़ में परीक्षा केंद्र होंगे।