मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शिक्षा, उद्योग और अनुसंधान के क्षेत्र में होगा फायदा

10:08 AM Jan 22, 2025 IST

नारनौल, 21 जनवरी (निस)
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ (हकेवि) और भारतीय पैकेजिंग संस्थान (आईआईपी) दिल्ली ने एक महत्वपूर्ण साझेदारी की घोषणा की है, जो शिक्षण और प्रशिक्षण के क्षेत्र में नये आयाम जोड़ने वाली है। इस साझेदारी के तहत दोनों संस्थान मिलकर पैकेजिंग विज्ञान के क्षेत्र में अनुसंधान, शिक्षा और कौशल विकास को बढ़ावा देंगे।
दिल्ली स्थित आईआईपी परिसर में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में इस समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हकेवि के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार और आईआईपी के निदेशक आरके मिश्रा ने हस्ताक्षर किए।
कार्यक्रम में विशेष रूप से अजन्ता ग्लास लिमिटेड के सहयोग से स्थापित 'एडवांस्ड सस्टेनेबल पैकेजिंग प्रयोगशाला' का उद्घाटन भी किया गया, जो इस साझेदारी के तहत प्रमुख पहल के रूप में सामने आई।
इस अवसर पर प्रो. कुमार ने कहा कि यह साझेदारी पैकेजिंग विज्ञान में अनुसंधान और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय बदलाव लाने का मार्ग प्रशस्त करेगी। उन्होंने कहा कि यह कदम उद्योग और शिक्षा के बीच सहयोग को सशक्त करेगा, जिससे नवाचार और शिक्षा में वृद्धि होगी। आईआईपी के निदेशक आरके मिश्रा ने भी इस साझेदारी को एक ऐतिहासिक अवसर करार दिया। उन्होंने बताया कि यह समझौता शिक्षा, उद्योग और अनुसंधान के क्षेत्र में एक नया मोड़ लेकर आएगा।
कार्यक्रम में हकेवि के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डीन प्रो. फूल सिंह और आईआईपी के अतिरिक्त निदेशक डॉ. तनवीर आलम भी मौजूद रहे। डॉ. आलम ने इस मौके पर अतिथियों का स्वागत करते हुए इस साझेदारी के महत्व पर
प्रकाश डाला।

Advertisement

Advertisement