मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए बजट में होगा 1000 करोड़ का प्रावधान

12:36 PM Jun 24, 2023 IST

गुरुग्राम, 23 जून (हप्र)

Advertisement

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार आगामी बजट में नए इनोवेटिव इन्सेंटिव, इन्क्यूबेशन सेंटर की स्थापना और लोन के रूप में लोगों की सहायता के लिए लगभग 1000 करोड़ रुपए का प्रावधान करेगी, इससे प्रदेश में संतुलित क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा मिलेगा और उद्यमशीलता को प्रोत्साहन मिलेगा। डिप्टी सीएम, जिनके पास उद्योग एवं वाणिज्य विभाग का प्रभार भी है, ने शुक्रवार को एसोचैम द्वारा गुरुग्राम में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि चंडीगढ़ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रदेश को प्रतिस्पर्धी और सबसे पसंदीदा निवेश गंतव्य के रूप में बनाना चाहती है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
उद्योगोंकरोड़प्रावधानबढ़ावा