नये साल में विकास कार्यों की लगेगी झड़ी
शाहाबाद मारकंडा, 3 जनवरी (निस)
नववर्ष की शुरूआत सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र से होगी। नगरपालिका के प्रधान डा. गुलशन कवातरा ने नववर्ष के अवसर पर पत्रकार वार्ता में कहा कि क्षेत्र में नये साल पर विकास कार्यों की झंडी लगा देंगे।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बराड़ा रोड, मंडी चौक पर शहीद सैनिकों की स्मृति में भव्य शहीद स्मारक विकसित करने को पीडब्ल्यूडी. से एन.ओ.सी. मिल गई है। नगर में बड़े चौकों, मार्गों के नाम देशभक्तों, महापुरूषों के नाम पर रखने का प्रस्ताव है। 11 लाख रुपए की लागत से नगरपालिका में दो मोबाइल टायलेट मंगवाए गए हैं। 16 जनवरी को शिवरात्रि की प्रभातफेरियों की शुरूआत पर 60 लाख रुपए की लागत से तैयार व निर्मित शिवद्वार जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।
आगामी सप्ताह 2 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से हुडा स्थित कम्युनिटी सेंटर का नवनिर्माण शुरू हो जाएगा, वहीं अतिरिक्त अनुमानित 50 लाख रुपए की लागत से तैयार नगर के सभी 15 पार्कों का कायाकल्प, सौंदर्यकरण व जीर्णोद्वार भी होगा। इसी बीच 1 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से गणपति कालोनी, अटारी कालोनी से अनाजमंडी चौक तक भव्य सड़क बनाने की योजना है, जिसके बीच में डिवाइडर होंगे और भव्य लाईटें लगाकर इन्हें भव्य स्वरूप दिया जाएगा।
सभी वार्डों में 10-10 लाख रुपए की लागत से मुरम्मत के कार्य शुरू हैं तो हर वार्ड में 25-25 लाईटें दी गई हैं। उन्होंने कहा कि सभी वार्डों में सुंदर बैंच भी अलाट किए जाने का प्रस्ताव है। डा. कवातरा ने सभी नगरवासियों व सहयोगी पार्षदों को नववर्ष की मंगलकामनाएं देेते हुए अनुरोध किया कि नगर को सुंदर, स्वच्छ व समस्यामुक्त बनाने का नववर्ष पर संकल्प लें और अपनी जरूरतों व समस्याओं को लेकर संपर्क करें ताकि उनका निवारण संभव हो। नगरपालिका सचिव सुरेंद्र मलिक ने भी कहा कि किसी भी नागरिक को कोई समस्या है तो उन्हें मिलने पर उसका तत्काल निवारण होगा।