गुरुग्राम बिल्डिंग हादसे की होगी सीबीआई जांच
विवेक बंसल/ निस
गुरुग्राम, 6 जुलाई
गुरुग्राम में फरवरी में चिंटल पैराडिसो सोसायटी की रिहायशी बिल्डिंग गिरने से दो लोगों की मौत के मामले में सरकार सीबीआई से जांच कराएगी। राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। जल्द ही केस सीबीआई को रेफर होगा। अभी तक गुरुग्राम पुलिस ही इसकी पड़ताल कर रही है।
सूत्रों की मानें तो इस मामले में हुए ऑडिट में सामने आया कि इस बिल्डिंग के सरिये खराब हो चुके थे और अच्छी गुणवत्ता के नहीं थे। इसी कारण हादसा हुआ।
विधानसभा में उठी थी मांग
बता दें कि इस मामले के लेकर हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में काफी हंगामा हुआ था। कांग्रेस से लेकर इनेलो तक ने सीबीआई जांच की मांग की थी। तब सरकार की ओर से कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने अफसरों की कमेटी और थर्ड पार्टी ऑडिट की बात कही थी। विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने भी मामले को गंभीर बताया था।
चिंटल पैराडिसो सोसायटी की बिल्डिंग बनने के बाद करीब 7 वर्ष पहले लोगों को फ्लैट दिए गये थे। इसमें 70 फ्लैट थे। बिल्डिंग का आधा हिस्सा ढह गया था, जिसमें दो महिलाओं की मौत हुई थी।