For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

गिरफ्तार किसानों की रिहाई के लिए होगा बड़ा आंदोलन : डल्लेवाल

08:34 AM May 01, 2024 IST
गिरफ्तार किसानों की रिहाई के लिए होगा बड़ा आंदोलन   डल्लेवाल
संगरूर जिले के खनौरी बार्डर पर मंगलवार को किसान नेता बैठक करते हुए। -निस
Advertisement

संगरूर, 30 अप्रैल (निस)
मजदूर दिवस, हरियाणा की जेलों में बंद 3 किसान साथियों की रिहाई व किसान आंदोलन की आगामी रणनीति के लिए खनौरी बॉर्डर पर मीटिंग हुई। इस मीटिंग में जगजीत सिंह डल्लेवाल ने हरियाणा सरकार व हरियाणा प्रशासन को घेरते हुए कहा कि उनके तीन बेकसूर किसान साथियों को जेल में बंद कर रखा है, 35 दिनों तक अनीश खटकड़ ने जेल में भूख हड़ताल रखी। इस पर भी सरकार को कोई रहम नहीं आया और सरकार ने क्रूरता की सारी हदें पार कर रखी हैं। उन्होंने कहा कि आखिर उन्हें जेल में जाकर उसका अनशन खुलवाना पड़ा। उन्होंने कहा कि उन तीनों को रिहा करने के लिए सरकार हमारे साथ कई बार वादा करके मुकर चुकी है। आज अनीश खटकड़ का परिवार खनौरी बॉर्डर पर आया। परिवार ने मोर्चे से कहा की मोर्चा जो भी निर्णय करेगा, वह उनके साथ है।
इस अवसर पर लखविंदर सिंह औलख ने कहा कि अनीश खटकड़, नवदीप सिंह व गुरकीरत सिंह के परिवार मोर्चे के साथ डटे हुए हैं। उनका कहना है कि बच्चों की रिहाई से ज्यादा जरूरी मोर्चा जीतना है, किसानों की मांगे पूरी करवाना है। डल्लेवाल ने कहा कि एसकेएम गैर-राजनीतिक, किसान मजदूर मोर्चा व तीनों गिरफ्तार किसानों के परिवार मिलकर जल्द ही बड़ा ऐलान करेंगे। 1 मई को मजदूर दिवस मनाने के लिए सभी मजदूर किसान भाईचारा से अपील की गयी कि शंभू मोर्चा, खनौरी मोर्चा, डबवाली मोर्चा व रतनपुरा (संगरिया) मोर्चे पर अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मौके पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपनी हाजिरी सुनिश्चित करें। इस मीटिंग में सुखजीत सिंह हरदोझंडे, गुरिंदर सिंह भंगू, बचित्र सिंह कोटला, लखविंदर सिंह सिरसा, अमरजीत सिंह खटकड़, हरिकेश खटकड़ खाप प्रधान, सुखदेव सिंह मंड, फूल सिंह खटकड़ टोल, महेंद्र जुलानी, नसीब सेदा माजरा, कृष्ण कुमार, बलवान सिंह पानीपत, कृष्ण कुमार मंगलपुर मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×